सहायक अग्निशमन अधिकारी और उसका चालक 90 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

By भाषा | Published: April 12, 2021 05:49 PM2021-04-12T17:49:43+5:302021-04-12T17:49:43+5:30

Assistant fire officer and his driver arrested taking bribe of 90 thousand rupees | सहायक अग्निशमन अधिकारी और उसका चालक 90 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सहायक अग्निशमन अधिकारी और उसका चालक 90 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 12 अप्रैल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने सोमवार को नगर निगम जयपुर ग्रेटर के सहायक दमकल अधिकारी एवं उसके चालक को 90 हजार रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। ब्यूरो ने इसकी जानकारी दी ।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी को फायर प्रणाली की एनओसी जारी करने की एवज में नगर निगम जयपुर ग्रेटर के सहायक दमकल अधिकारी आरोपी छोटूराम ने अपने चालक फतेह सिंह के जरिये 90 हजार रूपये की कथित रिश्वत की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि आरोपी छोटूराम को अपने चालक फतेह सिंह के जरिये सोमवार को 90 हजार रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगें हाथ गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों की तलाश जारी है। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assistant fire officer and his driver arrested taking bribe of 90 thousand rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे