Assembly Elections 2023: राहुल गांधी मिजोरम के पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने के लिए स्कूटी से गये, पहले भी जयपुर में कर चुके हैं सवारी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 17, 2023 12:43 PM2023-10-17T12:43:15+5:302023-10-17T12:47:22+5:30

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावी राज्य मिजोरम की अपनी यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत स्कूटी की सवारी से की। राहुल गांधी स्कूटी से सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री ललथनहवला से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे।

Assembly Elections 2023: Rahul Gandhi went on a scooty to meet the former Chief Minister of Mizoram, has already ridden in Jaipur | Assembly Elections 2023: राहुल गांधी मिजोरम के पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने के लिए स्कूटी से गये, पहले भी जयपुर में कर चुके हैं सवारी

एएनआई

Highlightsराहुल गांधी ने मिजोरम की अपनी यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत स्कूटी की सवारी से कीवह स्कूटी से सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री ललथनहवला से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे इससे पहले राहुल गांधी ने आइजोल के चानमारी स्थित राजभवन तक पदयात्रा में हिस्सा लिया था

आइजोल:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मिजोरम की अपनी यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत स्कूटी की सवारी से की। जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए मिजोरम पहुंचे राहुल गांधी ने मंगलवार को सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री ललथनहवला से मुलाकात करने के लिए स्कूटी की सवारी की।

इससे पहले राजधानी आइजोल के चानमारी स्थित राजभवन तक पदयात्रा में हिस्सा लेने के बाद राहुल गांधी ने कहा, ''हमने पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा के जरिये भारत के विचार का जश्न मनाया है। हमारे यहां देश की विविध भाषाओं, धर्मों, संस्कृतियों और परंपराओं का सम्मान और संरक्षण किया जाता है।''

इसके साथ ही राहुल गाधी ने केंद्र में सत्ताधारी और मिजोरम में गठबंधन की सरकार चला रही भाजपा पर बेहद कड़ा हमला करते हुए कहा कि भाजपा के विचारों ने मणिपुर में उस विचार को नष्ट कर दिया, जिसमें सभी मिलकर एकसाथ रहते थे। लेकिन हम उन्हें और एमएनएफ को मिजोरम में भी करने की अनुमति नहीं देंगे।"

राहुल गांधी के मिजोरम आगमन के बाद कांग्रेस पार्टी ने आगामी मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है। कांग्रेस की ओर से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक पार्टी ने आइज़वाल पूर्व-I निर्वाचन क्षेत्र से लालसांगलुरा राल्ते को मैदान में उतारा है, जिस सीट पर वर्तमान में मिज़ो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा के पास है।

इसके साथ पार्टी ने मिजोरम कांग्रेस कमेटी के प्रमुख लालसावता को आइजोल पश्चिम-III (एसटी) से मैदान में उतारा है। वहीं लालनुनमाविया चुआंगो को आइजोल उत्तर-I (एसटी) से पार्टी का टिकट दिया गया है।

40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा में मिजो नेशनल फ्रंट ने 2018 के चुनावों में विजयी होने के लिए 37.8 फीसदी वोट शेयर के साथ 26 सीटें हासिल कीं। वहीं कांग्रेस को पांच और बीजेपी को एक सीट पर जीत मिली थी।

मिजोरम में 7 नवंबर सभी 40 विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। मतदान की तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। यहां पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और मिज़ो नेशनल फ्रंट के बीच में है।

Web Title: Assembly Elections 2023: Rahul Gandhi went on a scooty to meet the former Chief Minister of Mizoram, has already ridden in Jaipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे