Assembly Elections 2022: यूपी में दोपहर 1 बजे तक 39 फीसदी, उत्तराखंड में 35 प्रतिशत तो गोवा में सबसे ज्यादा हुआ मतदान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 14, 2022 02:02 PM2022-02-14T14:02:52+5:302022-02-14T14:18:32+5:30

यूपी विधानसभा के दूसरे चरण में दोपहर एक बजे तक 39.07 प्रतिशत, उत्तराखंड में 35.21 फीसदी और समुद्र तटीय राज्य गोवा में 44.63 फीसदी दर्ज हुई है।

Assembly Elections 2022 Voter turnout till 1 pm Goa 44.63%, UP 39.07% and Uttarakhand 35.21% | Assembly Elections 2022: यूपी में दोपहर 1 बजे तक 39 फीसदी, उत्तराखंड में 35 प्रतिशत तो गोवा में सबसे ज्यादा हुआ मतदान

Assembly Elections 2022: यूपी में दोपहर 1 बजे तक 39 फीसदी, उत्तराखंड में 35 प्रतिशत तो गोवा में सबसे ज्यादा हुआ मतदान

विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly Elections 2022) के मद्देनजर जहां उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण में दोपहर एक बजे तक 39.07 प्रतिशत मतदान हुआ है, तो वहीं उत्तराखंड में 35.21 फीसदी वोटिंग दोपहर एक बजे तक दर्ज हुई है। समुद्र तटीय राज्य गोवा में दोपहर तक तक सबसे ज्यादा मतदान हुआ है। यहां 44.63 फीसदी वोटिंग एक बजे तक दर्ज हुई है। गोवा और उत्तराखंड में आज एक ही चरण में मतदान संपन्न कराए जाएंगे, जबकि 403 विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश राज्य में सात चरणों में चुनाव होने हैं।  

उत्तराखंड में उत्तरकाशी में हुआ सबसे ज्यादा मतदान

उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में सबसे ज्यादा वोटिंग उत्तरकाशी जिले में दर्ज की गई है। यहां दोपहर एक बजे तक उत्तरकाशी-  40.12 प्रतशित मतदान हुआ है, जबकि सबसे कम वोटिंग पिथौरागढ में 29.68 प्रतिशत हुई है। इसी प्रकार, अल्मोड़ा, 30.37, उधमसिंह नगर में 37.17, चमोली में 33.82, चंपावत में 34.66, टिहरी-गढवाल में  32.59 फीसदी, देहरादून में 34.45, नैनीताल में 37.41, पौडी-गढ़वाल में 31.59, बागेश्वर में 32.55, रूद्रप्रयाग में 34.82 और हरिद्वार में  38.83 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

यूपी में सहारनपुर जिले में 42.44 प्रतिशत हुई वोटिंग

वहीं उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के तहत दोपहर एक बजे तक 39.07 प्रतिशत वोटिंग हुई है। मतदान के दूसरे चरण के तहत राज्य के 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं। दूसरे चरण में कुल 586 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां दोपहर एक बजे तक सहारनपुर में 42.44 प्रतिशत, बिजनौर में 38.64 %, मुरादाबाद में 42.28 %, सम्भल में 38.01 %, रामपुर में 40.10 %, अमरोहा में 40.90 %, बदायूं में 35.57 %, बरेली में 39.41 % और शाहजहांपुर में 35.47 फीसदी वोटिंग हुई है।
 

Web Title: Assembly Elections 2022 Voter turnout till 1 pm Goa 44.63%, UP 39.07% and Uttarakhand 35.21%

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे