Assembly elections 2022: निर्वाचन आयोग ने और दी ढील, जिला प्रशासन की पूर्व अनुमति से रोड शो की अनुमति

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 22, 2022 10:03 PM2022-02-22T22:03:05+5:302022-02-22T22:03:55+5:30

Assembly elections 2022: मणिपुर विधानसभा के लिए दो चरणों में होने वाले और उत्तर प्रदेश में पांचवें, छठे और सातवें चरण के लिए प्रचार जारी है।

Assembly elections 2022 Election commission relaxed permission road show prior permission district administration covid | Assembly elections 2022: निर्वाचन आयोग ने और दी ढील, जिला प्रशासन की पूर्व अनुमति से रोड शो की अनुमति

आयोग ने राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को बैठक और रैलियां आयोजित करने की भी अनुमति दी है।

Highlights जिला अधिकारियों की पूर्व अनुमति के साथ रोड शो की भी अनुमति दी है।पहले किसी स्थान की 50 फीसदी क्षमता के साथ आयोजनों की छूट दी गयी थी।

Assembly elections 2022: निर्वाचन आयोग ने कोविड महामारी के मद्देनजर विधानसभा चुनावों में प्रचार अभियान पर लगाये गये प्रतिबंधों में मंगलवार को थोड़ी और ढील दी तथा जिला अधिकारियों के आदेश से रोड-शो आयोजित करने की छूट दी। आयोग ने राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को बैठक और रैलियां आयोजित करने की भी अनुमति दी है।

पहले किसी स्थान की 50 फीसदी क्षमता के साथ आयोजनों की छूट दी गयी थी। मणिपुर विधानसभा के लिए दो चरणों में होने वाले और उत्तर प्रदेश में पांचवें, छठे और सातवें चरण के लिए प्रचार जारी है। एक बयान में कहा गया है, ‘‘आयोग ने एसडीएमए नियमों के अधीन और जिला अधिकारियों की पूर्व अनुमति के साथ रोड शो की भी अनुमति दी है।’’

Web Title: Assembly elections 2022 Election commission relaxed permission road show prior permission district administration covid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे