पूर्वोत्तर में बीजेपी के अच्छे दिन आते देख क्या बोले पार्टी के दिग्गज नेता

By भारती द्विवेदी | Published: March 3, 2018 12:57 PM2018-03-03T12:57:33+5:302018-03-03T12:57:33+5:30

त्रिपुरा के 59 सीटों में 41 पर बीजेपी आगे चल रही है, वहीं लेफ्ट 18 पर आगे चल रही है। जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है।

Assembly Election Results 2018: Know what did bjp leaders say about the win in North East | पूर्वोत्तर में बीजेपी के अच्छे दिन आते देख क्या बोले पार्टी के दिग्गज नेता

पूर्वोत्तर में बीजेपी के अच्छे दिन आते देख क्या बोले पार्टी के दिग्गज नेता

नई दिल्ली, तीन मार्च: पूर्वोत्तर में बीजेपी के अच्छे दिन आते दिख रहे हैं। त्रिपुरा में बीजेपी 2 तिहाई बहुमत से आगे चल रही है। त्रिपुरा के 59 सीटों में 41 पर बीजेपी आगे चल रही है, वहीं लेफ्ट 18 पर आगे चल रही है। जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है। वहीं मेघालय के 59 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस 21 सीटों पर, बीजेपी 6 और एनपीपी 17 सीटों पर आगे चल रही है। नागलैंड की 60 सीटों में बीजेपी 26, कांग्रेस 2 और एनपीएफ 29 सीटों पर आगे चल रही है। नागलैंड में बीजेपी ने एनपीएफ के साथ गठबंधन किया है। त्रिपुरा में पार्टी बनी हुई बढ़त को देखकर बीजेपी के नेताओं के बयान आने लगे हैं। सबने अपनी खुशी जाहिर की है। जानिए किसने क्या कहा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि त्रिपुरा में हम ऐतिहासिक जीत की तरफ जा रहे हैं। मैं इस जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहूंगा।


वहीं बीजेपी नेता राम माधव ने कहा है कि ये एक क्रांतिकारी परिणाम है। त्रिपुरा के सुंदरी माता की कृपा, राज्य के लोग, पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रधानमंत्री की मेहनत का परिणाम है ये।


केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने ट्वीट करके कहा है कि इस जीत से भारत का भविष्य उज्ज्वल एवं पूर्णत: सुरक्षित हो गया है।



 

केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने बीजेपी की बहुमत पर कहा है कि पिछले चार सालों में नार्थ ईस्ट में जो विकास हुआ है। वो पिछले सात दशकों से नहीं हुआ था।


केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने त्रिपुरा, मेघालय और नागलैंड के परिणाम को देखते हुए कहा है कि तीनों राज्यों का रिजल्ट राजनीति को एक नए दिशा दे रहा है। इसका असर देश के बाकी हिस्सों में भी होगा। हम तीनों राज्यों में सरकार बनाएंगे।


बता दें कि राज्य में दो दशकों से ज्यादा समय से लेफ्ट का शासन है। सीपीएम नेता माणिक सरकार राज्य के मुख्यमंत्री हैं। सीपीएम राज्य में लगातार सात बार विधान सभा चुनाव जीत चुकी है। पार्टी को यकीन है कि वो आठवीं बार भी चुनावी जीत हासिल करेगी। त्रिपुरा में माणिक सरकार दो दशकों से ज्यादा समय से राज्य के मुख्यमंत्री हैं।

English summary :
Assembly Election Results 2018: The good days of BJP are coming in the northeast. In Tripura, BJP is leading with two-thirds majority.


Web Title: Assembly Election Results 2018: Know what did bjp leaders say about the win in North East

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे