Assembly Election 2023: भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान में भी केंद्रीय मंत्री बनेंगे प्रत्याशी, जल्द नामों का ऐलान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 20, 2023 09:46 PM2023-10-20T21:46:46+5:302023-10-20T21:48:06+5:30

Assembly Election 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और सीईसी के अन्य सदस्यों ने चर्चा की।

Assembly Election 2023 BJP Central Election Committee meeting like Madhya Pradesh, candidates will become Union Ministers in Rajasthan names announced soon | Assembly Election 2023: भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान में भी केंद्रीय मंत्री बनेंगे प्रत्याशी, जल्द नामों का ऐलान

file photo

Highlightsशीर्ष नेतृत्व मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान में भी केंद्रीय मंत्रियों को प्रत्याशी बना सकता है।क्षेत्रीय मुद्दों पर ध्यान देते हुए संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की है।छत्तीसगढ़ तथा मिजोरम विधानसभा चुनावों के लिए अपने अधिकतर उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं।

Assembly Election 2023: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति ने शुक्रवार को यहां बैठक की, जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने पर मंथन हुआ। इस तरह के संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान में भी केंद्रीय मंत्रियों को प्रत्याशी बना सकता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और सीईसी के अन्य सदस्यों ने चर्चा की। इससे पहले, राष्ट्रीय नेताओं ने पिछले कुछ दिन में राजस्थान, मध्यप्रदेश और तेलंगाना के अपने प्रदेश स्तर के नेताओं के साथ गहन विचार-विमर्श किया है और क्षेत्रीय मुद्दों पर ध्यान देते हुए संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की है।

सूत्रों ने बताया कि यह भाजपा की सीईसी की अंतिम बैठक हो सकती है। इससे पहले समिति की बैठक अब तक तीन बार हो चुकी है। भाजपा ने 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा के 30 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए अभी तक एक भी उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है।

पार्टी ने 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा के लिए 25 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए सात सांसदों समेत 41 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, वहीं 17 नवंबर को मध्य प्रदेश की 230 सीट के चुनाव के लिए 136 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है।

इस तरह की अटकलें हैं कि गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कुछ केंद्रीय मंत्रियों को राजस्थान विधानसभा चुनाव में उतारा जा सकता है। मध्य प्रदेश में पार्टी ने तीन केंद्रीय मंत्रियों और चार अन्य सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा है। उसने छत्तीसगढ़ तथा मिजोरम विधानसभा चुनावों के लिए अपने अधिकतर उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं।

Web Title: Assembly Election 2023 BJP Central Election Committee meeting like Madhya Pradesh, candidates will become Union Ministers in Rajasthan names announced soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे