Assembly Election 2022: 5 राज्य में विधानसभा चुनाव, कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र पर पीएम मोदी की तस्वीर नहीं

By भाषा | Published: January 9, 2022 08:26 PM2022-01-09T20:26:19+5:302022-01-10T13:18:33+5:30

Assembly Election 2022: समाजवादी पार्टी (सपा) ने आयोग से उत्तर प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचना जारी होने से एक माह के अन्दर लिए गए सभी फैसलों की समीक्षा कर उन्हें तत्काल निरस्त करने की मांग की है।

Assembly Election 2022 Uttar Pradesh, Uttarakhand, Manipur, Goa and Punjab no picture PM narendra Modi vaccination certificate | Assembly Election 2022: 5 राज्य में विधानसभा चुनाव, कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र पर पीएम मोदी की तस्वीर नहीं

विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच सात चरणों में होंगे।

Highlightsएक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी।आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Assembly Election 2022: जिन पांच राज्यों में विधानसभा होने वाले हैं वहां जारी किये जाने वाले कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर नहीं होगी, क्योंकि वहां आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी।

सूत्र ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय मोदी की तस्वीर को टीके के प्रमाणपत्र से हटाने के लिए कोविन प्लेटफॉर्म पर जरूरी फिल्टर लगाएगा। चुनाव आयोग ने शनिवार को घोषणा की थी कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच सात चरणों में होंगे और मतगणना 10 मार्च को होगी। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही सरकारों, उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, ‘‘आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण इन पांच चुनावी राज्यों में लोगों को जारी किये जाने वाले कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों से प्रधानमंत्री की तस्वीर हटाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय कोविन प्लेटफॉर्म पर आवश्यक फिल्टर लगाएगा।’’ मार्च 2021 में, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ राजनीतिक दलों की शिकायतों के बाद चुनाव आयोग के सुझाव पर असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में चुनावों के दौरान भी इसी तरह के कदम उठाये थे। 

Web Title: Assembly Election 2022 Uttar Pradesh, Uttarakhand, Manipur, Goa and Punjab no picture PM narendra Modi vaccination certificate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे