Assembly Election 2022 Dates: 5 राज्य में विधानसभा चुनाव, 15 जनवरी तक जनसभा, साइकिल-बाइक रैली और पदयात्रा पर बैन, जानें वजह

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 8, 2022 05:42 PM2022-01-08T17:42:22+5:302022-01-08T17:43:33+5:30

Assembly Election 2022 Dates: निर्वाचन आयोग ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए सात चरणों में सीटों का समान रूप से वितरण किया गया है, राज्य के भौगोलिक क्षेत्र के संदर्भ में मतदान के चरण पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ेंगे।

Assembly Election 2022 Dates 5 states public meeting cycle-bike rally and padyatra banned till January 15 covid corona | Assembly Election 2022 Dates: 5 राज्य में विधानसभा चुनाव, 15 जनवरी तक जनसभा, साइकिल-बाइक रैली और पदयात्रा पर बैन, जानें वजह

चुनाव आयोग कोविड महामारी की स्थिति की समीक्षा करेगा और इसके मुताबिक निर्देश जारी करेगा।

Highlightsकिसानों के प्रदर्शनों से जुड़े सभी मुद्दों, सभी राज्यों में सुरक्षा चिंताओं की समीक्षा की।दहशत में आने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधान रहने की जरूरत है। उम्मीदवारों के लिए चुनावी खर्च की सीमा बढ़ाई गई है।

Assembly Election 2022 Dates: निर्वाचन आयोग ने देश में कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के दौरान आगामी 15 जनवरी तक जनसभाओं, साइकिल एवं बाइक रैली और पदयात्राओं पर रोक लगा दी है।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 15 जनवरी के बाद स्थिति का जायजा लेने के उपरांत आयोग आगे का निर्णय लेगा। उन्होंने कहा, ‘‘आयोग ने फैसला किया है कि 15 जनवरी तक लोगों की शारीरिक रूप से मौजूदगी वाली कोई जनसभा (फिजिकल रैली), पदयात्रा, साइकिल रैली, बाइक रैली रोडशो की अनुमति नहीं होगी...आगे चुनाव आयोग कोविड महामारी की स्थिति की समीक्षा करेगा और इसके मुताबिक निर्देश जारी करेगा।’’

चंद्रा ने कहा, ‘‘रात आठ बजे से सुबह बजे के बीच कोई सभा नहीं होगी। सार्वजनिक सड़कों पर कोई नुक्कड़ सभा नहीं होगी। चुनाव नतीजों के बाद कोई विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि आगे स्थिति की समीक्षा के बाद ही चुनाव प्रचार के लिये राज्यों में कोविड से संबंधित दिशानिर्देश के अनुसार कार्यक्रमों की अनुमति दी जाएगी।

चंद्रा ने बताया कि सभी राज्यों को यह हलफनामा देना होगा कि वे सभी दिशानिर्देशों का पालन करेंगे। कोविड दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने वाले कानूनी कार्रवाई के भागी होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा डिटिजल चुनाव प्रचार हो।’’ मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर और मास्क जैसी कोविड से बचाव की सुविधाएं उपलब्ध होंगी और कोविड की स्थिति को देखते हुए मतदाता केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। 

Web Title: Assembly Election 2022 Dates 5 states public meeting cycle-bike rally and padyatra banned till January 15 covid corona

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे