लाइव न्यूज़ :

ताजा सर्वे में बड़ा दावाः एमपी-राजस्‍थान में कांग्रेस बहुमत से बनाएगी सरकार, छत्तीसगढ़ से भी बीजेपी का पत्ता साफ

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: October 27, 2018 16:21 IST

Vidhan Sabha Chunav 2018 opinipon poll: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीते 15 सालों से यानि तीन विधानसभा चुनाव से क्रमशः शिवराज सिंह चौहान और रमन सिंह सरकार काबिज है। वहीं हर बार सत्ता बदल देने वाले राजस्‍थान में इस वक्त वसुंधरा राजे की सरकार है। लेकिन सर्वे के अनुसार ये तीनों गद्दियां अब खतरे में हैं।

Open in App

आगामी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनैतिक पार्टियों से लेकर सर्वेक्षण एजेंसियां भी बेहद सक्रिय हो गई हैं। चुनाव आयोग की ओर से चुनावी कार्यक्रम जारी होने के बाद पहली बार सर्वेक्षण में ऐसे आंकड़े सामने आ रहे हैं, जिससे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की चिंता बढ़ सकती है। एबीपी न्यूज और सीवोटर ने आगामी पांच में तीन महत्वपूर्ण विधानसभा चुनाव, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्‍‌थान को लेकर ओपीनियन पोल किया है।

इस ओपीनियन में पोल में यह जानने की कोशिश की गई कि अगर आप चुनाव हो तो किस राज्य में क्या परिणाम आएंगे। इनमें तीनों प्रमुख राज्यों में बीजेपी से सत्ता छिन जाने के आंकड़े उभरे हैं। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीते 15 सालों से यानि तीन विधानसभा चुनाव से क्रमशः शिवराज सिंह चौहान और रमन सिंह सरकार काबिज है। वहीं हर बार सत्ता बदल देने वाले राजस्‍थान में इस वक्त वसुंधरा राजे की सरकार है। लेकिन सर्वे के अनुसार ये तीनों गद्दियां अब खतरे में हैं।

इस खबर को मराठी में पढ़ें: आज निवडणुका झाल्या तर मध्य प्रदेश, राजस्थानमध्ये भाजपाचा पत्ता कट, छत्तीसगडमध्येही निराशा

आज हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव तो कांग्रेस बहुमत से बनाएगी सरकार

एबीपी न्यूज-सीवोटर के ताजा सर्वे में यह दावा किया गया है कि अगर आज प्रदेश में विधानसभा चुनाव करा लिए जाएं तो कांग्रेस 119 सीटें जीत लेगी। उल्लेखनीय कि एमपी में कुल 230 सीटें हैं और किसी भी पार्टी को बहुमत वाली सरकार बनाने के लिए 116 विधायकों की जरूरत होगी। इस लिहाज से देखें तो कांग्रेस बहुमत से ज्यादा सीटें पाने की हालत में अभी है।

दूसरी बीजेपी के खाते में केवल 105 सीटें जाने का दावा किया गया है। जबकि निर्दलीय, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, सपाक्स पार्टी, जयस आदि अन्य दलों के खाते में भी 6 सीटें जा सकती हैं। साल 2013 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 165 और कांग्रेस ने 58 सीटें जीती थीं।

आज चुनाव हो तो राजस्‍थान में भारी बहुमत से आ जाएगी कांग्रेस सरकार

भारतीय जनता पार्टी को सबसे करारा झटका इस सर्वे में राजस्‍थान में बताया जा रहा है। इस सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक अगर आज चुनाव हो कांग्रेस प्रदेश की 200 सीटों में 144 पर कब्जा जमा लेगी। यह एक प्रचंड जीत है। राजस्‍थान में किसी पार्टी को बहुमत वाली सरकार बनाने के लिए महज 101 सीटों की जरूरत होती है। इस सर्वे के आंकड़ों की मानें तो कांग्रेस इससे कहीं आगे निकलती दिखाई दे रही है।

दूसरी और सत्तासीन बीजेपी की हालत खस्ता बताई जा रही है। सर्वे के अनुसार अगर आज राजस्‍थान में विधानसभा सभा चुनाव करा लिए जाएं तो बीजेपी महज 55 सीटों पर सिमट जाएगी। साल 2013 चुनाव में बीजेपी ने राजस्‍थान में बीजेपी ने 163 सीटें जीती थीं। जबकि कांग्रेस के खाते में महज 21 सीटें आई थीं।

छत्तीसगढ़ में दरक सकता है रमन सिंह का सिंहासन

सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अगर आज चुनाव करा दिए जाएं तो बीजेपी से सत्ता छिन सकती है। क्योंकि यहां सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस के खाते में जाते दिख रही हैं। जबकि बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी हो जाएगी। हालांकि किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलता नहीं दिखा।

सर्वे के अनुसार आज चुनाव होने पर कांग्रेस के खाते में कुल 43 सीटें आएंगी। उल्लेखनीय है इस बार छत्तीसगढ़ में कुल 90 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है। ऐसे में किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए कल 46 सीटों की आवश्यकता होगी। लेकिन कांग्रेस इससे 3 सीटें पिछड़ती नजर आ रही है।

वहीं दूसरे नंबर आने वाली बीजेपी के पास 42 सीटें आती बपाई जा रही हैं। ऐसे में छत्तीगढ़ में अजित जोगी की जनता कांग्रेस और मायावती की बीएसपी का गठबंधन निर्णायक भूमिका निभा सकता है।

टॅग्स :विधानसभा चुनावमध्य प्रदेश चुनावछत्तीसगढ़ चुनावराजस्‍थान चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारविधानसभा चुनाव 2025-26ः 12 राज्य और 1.68 लाख करोड़ रुपये खर्च, महिलाओं को नकद सहायता देने की योजना, फ्री-फ्री में हो सकता...

भारतकेवल डिजिटल फौज खड़ी करने से क्या होगा?, कितनी बड़ी होगी और कैसे काम करेगी?

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

भारत4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के मतदान शुरू, जानें कौन आगे, कौन पीछे

भारतबेतिया विधानसभा सीटः कांग्रेस गढ़ पर भाजपा का कब्जा?, जानिए समीकरण और मतदाता संख्या, कौन मारेगा बाजी

भारत अधिक खबरें

भारतमुकदमों की अंबार से दबी बिहार की अदालतें, 36 लाख से अधिक लंबित मुकदमों के कारण समय पर नहीं मिल पा रहा है लोगों को न्याय

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन 

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो