गुवाहाटी/हाफलोंग, आठ सितंबर असम के दीमा हसाओ जिले में सक्रिय उग्रवादी संगठन डिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी (डीएनएलए) ने तीन महीने के लिए एकतरफा संघर्षविराम की घोषणा की है।
एक दिन पहले हस्ताक्षरित किए गए विज्ञप्ति में कहा गया कि संगठन ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा "सद्भावना संकेत और शांति के आह्वान के सकारात्मक प्रतिक्रिया के रूप में" एकतरफा संघर्षविराम का फैसला किया है। विज्ञप्ति की प्रति मीडिया को बुधवार को उपलब्ध कराई गई।
संगठन के प्रचार सचिव मुंगश्री रिंग्समाई दिमासा द्वारा हस्ताक्षरित विज्ञप्ति में कहा गया है कि संघर्षविराम मंगलवार से ही लागू हो गया है।
संघर्षविराम "असम सरकार और भारत सरकार के साथ शांति वार्ता के लिए माहौल बनाने" की खातिर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।