असम: दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना की चोरी हुई घड़ी बरामद, दुबई पुलिस के सहयोग से मिली सफलता, एक गिरफ्तार

By विशाल कुमार | Published: December 11, 2021 12:43 PM2021-12-11T12:43:47+5:302021-12-11T12:49:36+5:30

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने असम पुलिस ने भारतीय संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से दुबई पुलिस के साथ समन्वय कर अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना की विरासत हुबलोट घड़ी को बरामद किया है।

assam-police-recovers-heritage-watch-diego maradona-accused-arrested | असम: दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना की चोरी हुई घड़ी बरामद, दुबई पुलिस के सहयोग से मिली सफलता, एक गिरफ्तार

दोनों हाथों में हुबलोट घड़ी पहने हुए दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना.

Highlightsअर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना की विरासत हुबलोट घड़ी बरामद।दुबई पुलिस के सहयोग से असम पुलिस को मिली बड़ी सफलता।आरोपी की पहचान वाजिद हुसैन के रूप में की गई है और उसे असम में गिरफ्तार किया गया।

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने शनिवार को बताया कि दुबई पुलिस की सहायता से असम ने दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना से जुड़ी एक महंगी घड़ी को बरामद कर लिया है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि आरोपी की पहचान वाजिद हुसैन के रूप में की गई है और उसे असम में गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा कि असम पुलिस ने भारतीय संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से दुबई पुलिस के साथ समन्वय कर अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना की विरासत हुबलोट घड़ी को बरामद किया है।

हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्विटर पर लिखा कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग माध्यम से असम पुलिस ने भारतीय संघीय एलईए के माध्यम से दुबई पुलिस के साथ समन्वय किया है ताकि महान फुटबॉलर दिवंगत डिएगो माराडोना से संबंधित एक विरासत हुबलोट घड़ी को बरामद किया जा सके और एक वाजिद हुसैन को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि एक केंद्रीय एजेंसी के माध्यम से दुबई पुलिस से एक इनपुट प्राप्त करने पर असम पुलिस ने शनिवार सुबह 4 बजे शिवसागर स्थित आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया।

आरोपी ने कथित तौर पर दुबई में दिवंगत फुटबॉल खिलाड़ी के सामान की देखभाल करने वाली कंपनी के लिए सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते समय माराडोना द्वारा हस्ताक्षरित सीमित संस्करण हुबलोट घड़ी चुरा ली थी। इसके बाद वह इस साल अगस्त में कथित तौर पर असम भाग गया।

Web Title: assam-police-recovers-heritage-watch-diego maradona-accused-arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे