असम: पत्नी को प्रभावित करने के लिए सेना की वर्दी पहनने पर सीआरपीएफ जवान को पुलिस ने पकड़ा

By भाषा | Published: August 22, 2021 11:52 PM2021-08-22T23:52:02+5:302021-08-22T23:52:02+5:30

Assam: Police caught CRPF jawan for wearing army uniform to impress wife | असम: पत्नी को प्रभावित करने के लिए सेना की वर्दी पहनने पर सीआरपीएफ जवान को पुलिस ने पकड़ा

असम: पत्नी को प्रभावित करने के लिए सेना की वर्दी पहनने पर सीआरपीएफ जवान को पुलिस ने पकड़ा

असम के नगांव जिले से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान को सेना की वर्दी पहनने के आरोप में पुलिस ने पकड़ लिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, ‘‘सैन्य खुफिया सूचना मिलने के बाद हमने उसे एक महिला के साथ पकड़ा। पूछताछ और पहचान की पुष्टि के दौरान हमने पाया कि कुछ भी संदेहजनक नहीं है और वह महिला उसकी पत्नी है।’’ सीआरपीएफ का यह कनिष्ठ कर्मी 2017 में बल से जुड़ा था और असम से बाहर तैनात था। वह भारतीय सेना का हिस्सा बनना चाहता था और कई मौकों पर वह अपनी पत्नी और ससुरालवालों को प्रभावित करने के लिए सेना की वर्दी पहन लेता था। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘ हमने उसे गिरफ्तार नहीं किया और जमानत मुचलके पर जाने की अनुमति दे दी। हमने जवान को समझाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam: Police caught CRPF jawan for wearing army uniform to impress wife

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे