असम: बाढ़ के कारण पेयजल हुआ पेट्रोल से भी महंगा, 150 रुपए में बिक रहा है 1 बोतल पानी, मिजोरम स्थित युवा निकाय ने भेजा 15 हजार लीटर पैकेज्ड पानी का बोतल

By आजाद खान | Published: June 27, 2022 09:10 AM2022-06-27T09:10:17+5:302022-06-27T10:23:17+5:30

Assam Flood 2022: आपको बता दें कि असम में बाढ़ के कारण 28 जिलों में कुल 33.03 लाख लोग इससे प्रभावित हुए है। ऐसे में यहां पानी की भारी किल्लत देखने को मिल रही है।

Assam flood drinking water more expensive petrol 1 bottle water sold Rs 150 Mizoram based youth body sent 15000 liters packaged water | असम: बाढ़ के कारण पेयजल हुआ पेट्रोल से भी महंगा, 150 रुपए में बिक रहा है 1 बोतल पानी, मिजोरम स्थित युवा निकाय ने भेजा 15 हजार लीटर पैकेज्ड पानी का बोतल

असम: बाढ़ के कारण पेयजल हुआ पेट्रोल से भी महंगा, 150 रुपए में बिक रहा है 1 बोतल पानी, मिजोरम स्थित युवा निकाय ने भेजा 15 हजार लीटर पैकेज्ड पानी का बोतल

Highlightsबाढ़ के कारण असम में पानी पेट्रोल से भी महंगा बिक रहा है। ऐसे में पड़ोसी राज्य मिजोरम से असम को मदद मिली है। असम के लोगों को 15 हजार लीटर पानी दिया गया है।

Assam Flood 2022: सेंट्रल यंग मिजो एसोसिएशन (वाईएमए) ने बाढ़ में फंसे असम के लोगों के लिए लगभग 15,000 लीटर बोतल बन्द पानी पहुंचाया है। सेंट्रल वाईएमए के अध्यक्ष आर लालनघेटा ने इन पैकेज वाले पानी के बोतलों को ले जाने वाले नौ गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है। 

यही नहीं जानकारी के अनुसार, विभिन्न इलाकों से संबंधित वाईएमए की 31 शाखाओं ने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए दान भी दिया है। आपको बता दें कि असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुसार, शुक्रवार तक असम के कुल 28 जिलों में 33.03 लाख लोग इससे प्रभावित हुए है। 

असम में पानी हुआ पेट्रोल से भी महंगा-मीडिया रिपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, असम में बाढ़ के कारण पीने का पानी बहुत महंगा हो गया है। डेक्कन हेराल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, असम में पीने का पानी पेट्रोल से भी महंगा बिक रहा है।

इन हालात में वाईएमए द्वारा बोतल बन्द पानी पहुंचाने से असम के लोगों को थोड़ी राहत हो सकती है। आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को सीएम जोरामथांगा ने असम के लोगों के लिए पीने का पानी मुहइया कराने की बात कही थी। 

रिपोर्ट के अनुसार, असम में 20 रुपए में मिलने वाला पानी की कीमत कहीं 150 तो कहीं 120 रुपए मांगी जा रही है। ऐसे में लोगों के पास बढ़ती कीमत वाले पेयजल खरीदने के अलावा और कोई चारा नहीं है।

बताया जा रहा है कि ये हालात केवल सिल्चर का नहीं है जहां पेयजल इतनी कीमती मिल रहे है, हर जगह लगभग हालात ऐसे ही है। 

असम को पेयजल भेजेगा मिजोरमः सीएम ने रविवार को ट्वीट कर कहा

गैरतलब है कि मिजोरम सरकार ने बाढ़ से प्रभावित असम को पेयजल उपलब्ध कराने का फैसला किया था और इसको लेकर सीएम जोरामथांगा ने एक ट्वीट भी किया था। मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने रविवार को असम के अपने समकक्ष हेमंत बिस्व सरमा से फोन पर बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की और पड़ोसी राज्य में प्रभावित इलाकों तक पेयजल भेजने की योजना बनाई थी।

वहीं सरमा ने इसके लिए जोरामथांगा का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह कछार के उपायुक्त से बात करेंगे और अधिकारी को मिजोरम से आने वाले पेयजल का वितरण करने की व्यवस्था करने को भी कहेंगे। 
 

Web Title: Assam flood drinking water more expensive petrol 1 bottle water sold Rs 150 Mizoram based youth body sent 15000 liters packaged water

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे