असम में शनिवार शाम एक ट्रेन में ब्लॉस्ट हो गया है। इसमें 11 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। समाचार एजेंसी एएनआई ट्वीट के मुताबिक कामाख्या-डेकारगांव इंटरसिटी एक्सप्रेस के कोंच में ब्लॉस्ट हुआ है। यह घटना तब घटी जब ट्रेन उदालगुरी से गुजर रही थी। इसमें अब तक 11 लोगों के घायल होने की जानकारी आ रही है।
हालांकि टीवी चैनल आजतक घटना में महज तीन लोगों के घायल होने की रिपोर्ट दिखा रहा है।