असम के सोनितपुर में तेज भूकंप, पूर्वोत्तर के कई हिस्सों समेत उत्तर बंगाल में महसूस किए गए झटके

By विनीत कुमार | Updated: April 28, 2021 09:31 IST2021-04-28T08:18:13+5:302021-04-28T09:31:42+5:30

Earthquake In Assam: असम के सोनितपुर में बुधवार सुबह तेज भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 रही। ये जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की ओर से दी गई है।

Assam Earthquake with magnitude of 6.4 on the Richter Scale in Northeast and North Bengal | असम के सोनितपुर में तेज भूकंप, पूर्वोत्तर के कई हिस्सों समेत उत्तर बंगाल में महसूस किए गए झटके

असम में भूकंप के तेज झटके (फाइल फोटो)

Highlightsअसम के सोनितपुर में सुबह 7.51 बजे महसूस किए गए भूकंप के तेज झटकेकुछ सेकेंड तक महसूस हुए ये झटके, पूर्वोत्तर और उत्तर बंगाल के कुछ हिस्सों में भी असरभूकंप के बाद कई लोग अपने घरों से बाहर आ गए, कुछ घरों में दीवानों में दरार की भी खबरें

असम में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके सुबह 7.51 बजे महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 रही। अधिकारियों के अनुसार भूकंप के इसके बाद दो और झटके महसूस किए गए। ये सुबह सात बजकर 58 मिनट और आठ बजकर एक मिनट पर आए।

ये भूकंप के झटके क्रमश: 4.3 और 4.4 तीव्रता के दर्ज किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी भूकंप का केंद्र असम का सोनितपुर है। ये झटके कई सेकेंड तक महसूस किए जाते रहे। इसका असर पूर्वोत्तर और उत्तर बंगाल के भी कुछ हिस्सों में महसूस किया गया। इसके बाद कई लोग अपने घरों से निकल आए। 


फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, घरों की दीवारों में दरार की कुछ तस्वीरें जरूर सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 17 किलोमीटर नीचे था। 

भूकंप के ठीक बाद असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, असम में अभी-अभी भूकंप का तेज झटका महसूस हुआ। विस्तृत जानकारी का इंतजार कर रहा हूं।'

साथ ही हेमंत बिस्व सरमा ने एक टूटे बाउंड्री वॉल और किसी बिल्डिंग के अंदर दीवारों में आई दरार की तस्वीर भी ट्वीट की। मिली जानकारी के अनुसार सोनितपुर के जिला मुख्यालय तेजपुर, गुवाहाटी और कई अन्य स्थानों में कई इमारतों में दरारें आ गई। हताहतों के संबंध में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

Web Title: Assam Earthquake with magnitude of 6.4 on the Richter Scale in Northeast and North Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे