असम में तेज भूकंप के बाद जमीन से अचानक निकलने लगा पानी! हेमंत बिस्व शर्मा ने शेयर किया वीडियो, देखें
By विनीत कुमार | Updated: April 28, 2021 09:41 IST2021-04-28T09:32:52+5:302021-04-28T09:41:18+5:30
Assam Earthquake: असम में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के बाद प्रभावित क्षेत्रों के कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर आने लगे। असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है।

असम में भूकंप के केंद्र वाली जगह से निकलने लगा पानी (फोटो- वीडियो ग्रैब, हेमंत विश्व शर्मा)
असम में बुधवार की सुबह लोगों के लिए अफरातफरी वाली है। सुबह 10 मिनट के अंदर भूकंप के तीन बड़े झटकों ने लोगों को सहमा दिया। भूकंप के झटके असम सहित कुछ अन्य पूर्वोत्तर राज्यों सहित बंगाल में भी महसूस किए गए।
भूकंप सुबह सात बजकर 51 मिनट पर सोनितपुर जिले में आया। इसके बाद सात बजकर 58 मिनट और आठ बजकर एक मिनट पर भूकंप के दो और झटके महसूस किए गए। ये भूकंप के झटके क्रमश: 4.3 और 4.4 तीव्रता के दर्ज किए गए।
इस बीच असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने ट्वीट कर बताया कि भूकंप का केंद्र सोनितपुर जिले का ढेकियाजुली रहा। साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी ट्वीट किया और दावा किया कि ये भूकंप के केंद्र वाली जगह का वीडियो है।उन्होंने बताया कि वीडियो भूकंप के केंद्र वाले ढेकियाजुली के नारायणपुर में एक धान के खेत का है, जहां जमीन से पानी निकलने लगा।
Water seeping out from a paddy field in Narayanpur area of Dhekiajuli, the epicenter of the massive 6.7 earthquake in Assam pic.twitter.com/BOD6bfCp6s
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) April 28, 2021
बता दें कि क्षेत्र के ज्यादातर हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए और लोग घबराहट में अपने घरों तथा अन्य स्थानों से बाहर निकल आए थे।
सोनितपुर के जिला मुख्यालय तेजपुर, गुवाहाटी और कई अन्य स्थानों में कई इमारतों में दरारें आ गई। फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 17 किलोमीटर नीचे था।