असम में तेज भूकंप के बाद जमीन से अचानक निकलने लगा पानी! हेमंत बिस्व शर्मा ने शेयर किया वीडियो, देखें

By विनीत कुमार | Updated: April 28, 2021 09:41 IST2021-04-28T09:32:52+5:302021-04-28T09:41:18+5:30

Assam Earthquake: असम में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के बाद प्रभावित क्षेत्रों के कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर आने लगे। असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है।

Assam Earthquake Himanta Biswa Sarma tweets video water seeping out from epicenter Sonitpur | असम में तेज भूकंप के बाद जमीन से अचानक निकलने लगा पानी! हेमंत बिस्व शर्मा ने शेयर किया वीडियो, देखें

असम में भूकंप के केंद्र वाली जगह से निकलने लगा पानी (फोटो- वीडियो ग्रैब, हेमंत विश्व शर्मा)

Highlightsअसम में बुधवार सुबह 10 मिनट में तीन बार आए भूकंप के तेज झटकेनेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार सोनितपुर जिले में था भूकंप का केंद्रअसम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व शर्मा ने भी प्रभावित जगहों की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं

असम में बुधवार की सुबह लोगों के लिए अफरातफरी वाली है। सुबह 10 मिनट के अंदर भूकंप के तीन बड़े झटकों ने लोगों को सहमा दिया। भूकंप के झटके असम सहित कुछ अन्य पूर्वोत्तर राज्यों सहित बंगाल में भी महसूस किए गए।

भूकंप सुबह सात बजकर 51 मिनट पर सोनितपुर जिले में आया। इसके बाद सात बजकर 58 मिनट और आठ बजकर एक मिनट पर भूकंप के दो और झटके महसूस किए गए। ये भूकंप के झटके क्रमश: 4.3 और 4.4 तीव्रता के दर्ज किए गए। 

इस बीच असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने ट्वीट कर बताया कि भूकंप का केंद्र सोनितपुर जिले का ढेकियाजुली रहा। साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी ट्वीट किया और दावा किया कि ये भूकंप के केंद्र वाली जगह का वीडियो है।उन्होंने बताया कि वीडियो भूकंप के केंद्र वाले ढेकियाजुली के नारायणपुर में एक धान के खेत का है, जहां जमीन से पानी निकलने लगा। 

बता दें कि क्षेत्र के ज्यादातर हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए और लोग घबराहट में अपने घरों तथा अन्य स्थानों से बाहर निकल आए थे। 

सोनितपुर के जिला मुख्यालय तेजपुर, गुवाहाटी और कई अन्य स्थानों में कई इमारतों में दरारें आ गई। फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 17 किलोमीटर नीचे था। 

Web Title: Assam Earthquake Himanta Biswa Sarma tweets video water seeping out from epicenter Sonitpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे