असमः खाक हुईं 300 दुकानें, मलबे से उठता धुआँ, जोरहाट में आग के बाद चौक बाजार की तस्वीरों ने बयां किया मंजर, जांच के आदेश

By अनिल शर्मा | Published: February 17, 2023 12:47 PM2023-02-17T12:47:35+5:302023-02-17T13:20:33+5:30

दुकानदारों को कितना नुकसान हुआ है, इसके बारे में अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है। दमकल की 25 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी थीं।

Assam Chowk Bazar caught fire in Jorhat 300 shops destroyed smoke rising from the debris order to prob | असमः खाक हुईं 300 दुकानें, मलबे से उठता धुआँ, जोरहाट में आग के बाद चौक बाजार की तस्वीरों ने बयां किया मंजर, जांच के आदेश

असमः खाक हुईं 300 दुकानें, मलबे से उठता धुआँ, जोरहाट में आग के बाद चौक बाजार की तस्वीरों ने बयां किया मंजर, जांच के आदेश

Highlightsहादसे की सामने आई तस्वीरों में नुकसान के अंदाजा लगाया जा सकता है। घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। आग में नष्ट हुई ज्यादातर दुकानें कपड़े और किराना की थीं।

जोरहाटः असम के जोरहाट स्थित चौक बाजार में गुरुवार रात लगी आग में सबकुछ जलकर खाक हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, आग में 300 दुकानों के सिर्फ राख बचे हैं। शुक्रवार सुबह तक मलबों से उठते धुओं से यह साफ हो गया कि आग कितनी भीषण थी। बाजार में दुकानों का नाम-ओ-निशान मिट गया है। जहां राहगिरों और सामानों से सजे बाजार में रौनक होती थी वहां सिर्फ अब बचा है तो मलबा और उससे से उठता धुआं।

हादसे की सामने आई तस्वीरों में नुकसान के अंदाजा लगाया जा सकता है। गनीमत सिर्फ इतनी रही कि घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है क्योंकि सभी दुकानें बंद थीं और मालिक और कर्मचारी अपने घरों के लिए रवाना हो गये थे। उन्होंने कहा कि आग में नष्ट हुई ज्यादातर दुकानें कपड़े और किराना की थीं।

बाकी दुकानदारों को कितना नुकसान हुआ है, इसके बारे में अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है। दमकल की 25 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी थीं। शुक्रवार की सुबह आई तस्वीरों में घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियों को देखा जा सकता है। 

असम के राजस्व मंत्री जोगेन मोहन ने घटना के बाद चौक बाजार इलाके का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। मंत्री ने जिला प्रशासन को आग के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच करने का भी निर्देश दिया। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग बाजार के मुख्य द्वार के पास स्थित एक कपड़े की दुकान में संदिग्ध शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। इसके बाद और दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

Web Title: Assam Chowk Bazar caught fire in Jorhat 300 shops destroyed smoke rising from the debris order to prob

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे