असम उपचुनाव: पांच निर्वाचन क्षेत्रों में 73.77 प्रतिशत मतदान
By भाषा | Updated: October 31, 2021 18:46 IST2021-10-31T18:46:22+5:302021-10-31T18:46:22+5:30

असम उपचुनाव: पांच निर्वाचन क्षेत्रों में 73.77 प्रतिशत मतदान
गुवाहाटी, 31 दिसंबर असम के पांच विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुए उपचुनाव में लगभग आठ लाख (73.77 प्रतिशत) योग्य मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। भारत निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।
राज्य सरकार के प्रवक्ता की ओर से रविवार को साझा किये गए निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, महिला मतदाताओं ने पुरुषों की तुलना में अपने मताधिकार का अधिक इस्तेमाल किया। पांच निर्वाचन क्षेत्रों में किसी ट्रांसजेंडर ने मतदान नहीं किया। पुरुष मतदाताओं की संख्या महिलाओं से 10 हजार से कुछ ज्यादा है लेकिन मत प्रतिशत के हिसाब से 73.38 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया जबकि 73.17 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
थोवरा निर्वाचन क्षेत्र में 77.56 प्रतिशत मतदान हुआ जो कि सर्वाधिक है। गोसाईगांव में 77.20 प्रतिशत और भवानीपुर में 76.84 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। इन सीटों पर हुए उपचुनाव के लिये मतगणना दो नवंबर को की जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।