असम की भाजपा सरकार ने लोगों की उम्मीदों को पूरा किया, दोबारा सत्ता में आएंगे: मुख्यमंत्री सोनोवाल
By भाषा | Updated: February 13, 2021 22:13 IST2021-02-13T22:13:39+5:302021-02-13T22:13:39+5:30

असम की भाजपा सरकार ने लोगों की उम्मीदों को पूरा किया, दोबारा सत्ता में आएंगे: मुख्यमंत्री सोनोवाल
गुवाहाटी, 13 फरवरी असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य की जनता की सभी उम्मीदों को पूरा किया है और वे मार्च-अप्रैल में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में वापसी करेंगे।
मौजूद विधानसभा के अंतिम सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए सोनोवाल ने उम्मीद जतायी कि सत्तारूढ़ गठबंधन बीते पांच साल में किये गए ''अच्छे काम'' के दम पर चुनाव में जीत हासिल करेगा।
उन्होंने कहा, ''भाजपा राज्य की जनता की उम्मीदों को सफलतापूर्वक पूरा कर रही है। हमने कड़ी मेहनत की है और सभी लोगों को बराबर सम्मान दिया है। हम दोबारा आएंगे। मिलकर काम करें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।