गुवाहाटी, 19 जून असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार कहा कि राज्य सरकार ने सोमवार से अगले 10 दिन तक रोजाना तीन लाख लोगों को कोविड-19 टीका लगाने का लक्ष्य रखा है।
सरमा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगले एक सप्ताह तक कोई सरकारी कामकाज नहीं होगा और पूरा तंत्र टीकाकरण अभियान में सहयोग करेगा। उन्होंने सभी पक्षों के साथ तैयारी की समीक्षा के बाद कहा, ‘‘यह हमारे विस्तारित टीकाकरण अभियान का हिस्सा है। 21 जून से 30 जून तक हमारा प्रतिदिन तीन लाख लोगों को कोविड-19 का टीका लगाने का लक्ष्य होगा।’’
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सरकारी कार्यालय अब एक जुलाई से खुलेंगे। उन्होंने सभी कर्मचारियों से इस महीने के अंदर टीका लगवाने का अनुरोध किया। उन्होंने निजी कंपनियों के कर्मचारियों से भी टीका लगवाने का अनुरोध किया। राज्य सरकार द्वारा अगले महीने से निजी कंपनियों के कार्यालय को शाम पांच बजे तक खोलने की अनुमति दिये जाने की संभावना है।
सरमा ने कहा, ‘‘ यदि हम अगले दस दिनों तक रोजाना कम से कम 2.80 लाख से तीन लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य हासिल कर लें, तो केंद्र सरकार सुनिश्चित करेगी कि हमें जुलाई में भी अधिक टीके मिलते रहें।’’
उन्होंने कहा कि 50 लाख से अधिक लोगों को पहले ही कोविड-19 टीके की खुराक लग चुकी है तथा यदि अगले एक महीने में और 90 लाख लोग टीका ले लेते हैं तो असम की आधी जनसंख्या का टीकाकरण हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘ यदि हम ऐसा कर लें तो कोविड पाबंदियां हटायी जा सकती हैं।’’
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के बुलेटिन के अनुसार असम में कोविड-19 टीके की 52,06,174 खुराक लगायी जा चुकी है, जिनमें 41,75,652 लोगों को पहली और 10,30,522 को दूसरी खुराक भी लग गयी है। इसी बुलेटिन के अनुसार पिछले तीन दिनों से रोजाना टीकाकरण बढ़ रहा है। बुधवार को 45,703 , बृहस्पतिवार को 91,670 और शुक्रवार को 1,17,570 खुराक लगायी गयी थी।
सरमा ने कहा कि भाजपा और उसकी सहयोगी असम गण परिषद एवं यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल्स के कार्यकर्ताओं से स्वयंसेवकों की भांति काम करने तथा लोगों को टीकाकरण केंद्रों तक लाने को कहा गया है। मुख्यमंत्री ने अन्य दलों एवं सामाजिक संगठनों से भी सहयोग का अनुरोध किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।