पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से बजट के लिए सुझाव मांगे, कहा- बजट 130 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का करता है प्रतिनिधित्व

By भाषा | Published: January 8, 2020 01:43 PM2020-01-08T13:43:45+5:302020-01-08T13:43:45+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के शीर्ष 10 कारोबारियों से मुलाकात की थी और अर्थव्यवस्था में सुधार, रोजगार सृजन और विकास दर सहित अन्य विषयों पर चर्चा की थी।

Aspirations Of 130 Crore Indians: PM Narendra Modi Seeks Inputs For Union Budget | पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से बजट के लिए सुझाव मांगे, कहा- बजट 130 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का करता है प्रतिनिधित्व

File Photo

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी वित्त वर्ष के लिये संसद में पेश किये जाने वाले केन्द्रीय बजट के लिए आम लोगों से विचार और सुझावों को आमंत्रित किया है। मोदी ने ट्वीट कर कहा, “केंद्रीय बजट 130 करोड़ भारतीयों की आशा, आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है और भारत को विकास की दिशा में आगे बढ़ता है। मैं आप सभी को इस वर्ष के बजट के लिए अपने विचारों और सुझावों को साझा करने के लिए आमंत्रित करता हूं।” 

गौरतलब है कि नये बजट के बारे में नागरिक भागीदारी मंच ‘मायगव’ पर सुझाव आमंत्रित किये गए हैं। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने का अनुमान है और एक फरवरी को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए मोदी सरकार दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश कर सकती हैं। 

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को देश के शीर्ष 10 कारोबारियों से मुलाकात की थी और अर्थव्यवस्था में सुधार, रोजगार सृजन और विकास दर सहित अन्य विषयों पर चर्चा की थी।

Web Title: Aspirations Of 130 Crore Indians: PM Narendra Modi Seeks Inputs For Union Budget

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे