पहली बार असदुद्दीन ओवैसी को मिल रही है बीजेपी उम्मीदवार से कड़ी टक्कर, तेलंगाना में बीजेपी 4 सीटों पर आगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 23, 2019 12:58 PM2019-05-23T12:58:32+5:302019-05-23T13:01:33+5:30

तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी चार सीटों पर बढ़त बनाये हुये हैं. भाजपा निजामाबाद, आदिलाबाद, करीमनगर और सिकंदराबाद सीट पर आगे हैं.

Asaduddin owaisi is facing tough challenge against bjp candidate in hyderabad | पहली बार असदुद्दीन ओवैसी को मिल रही है बीजेपी उम्मीदवार से कड़ी टक्कर, तेलंगाना में बीजेपी 4 सीटों पर आगे

पहली बार असदुद्दीन ओवैसी को मिल रही है बीजेपी उम्मीदवार से कड़ी टक्कर, तेलंगाना में बीजेपी 4 सीटों पर आगे

Highlightsतेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी चार सीटों पर बढ़त बनाये हुए है.पहली बार ओवैसी के खिलाफ बीजेपी के उम्मीदवार ने इतना अच्छा प्रदेशन किया है.

असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद से 60 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. लेकिन उन्हें बीजेपी के उम्मीदवार भगवंत राव से कड़ी टक्कर मिली है. पहली बार ओवैसी के खिलाफ बीजेपी के उम्मीदवार ने इतना अच्छा प्रदेशन किया है. तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी चार सीटों पर बढ़त बनाये हुये हैं.

भाजपा निजामाबाद, आदिलाबाद, करीमनगर और सिकंदराबाद सीटों पर तो कांग्रेस मल्काजगिरि, नलगोंडा और चेवेल्ला सीटों पर बढ़त बनाये हुये है.

उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी और अमित शाह को जीत की बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित हुए हैं. 

हिंदी हार्टलैंड माने जाने वाले मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने बड़ी बढ़त बना ली है. लोग 'एक बार फिर मोदी सरकार' के नारे के साथ जाते हुए दिख रहे हैं.

एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित हो रहे हैं. साइलेंट वोटर की थ्योरी पूरी तरह से हल हो चुकी है. इसी बीच एनएसए अजित डोभाल ने कहा है कि यह निजी स्वार्थ पर राष्ट्रवाद की जीत है.

अजित डोभाल के अलावा सुषमा स्वराज ने पीएम मोदी को बधाई दी है. वहीं प्रियंका गांधी राहुल गांधी के घर पहुंचने वाली है. कांग्रेस का सबसे निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. 

English summary :
In Telangana, the Bharatiya Janata Party (BJP) has made four seats. BJP is ahead in Nizamabad, Adilabad, Karimnagar and Secunderabad seats.


Web Title: Asaduddin owaisi is facing tough challenge against bjp candidate in hyderabad