असदुद्दीन ओवैसी का राजद पर हमला, बोले- "जिस नीतीश कुमार ने गाली दी, भाजपा के साथ कई बार सरकार बनाई, आज वो उन्हीं के साथ खड़े हैं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 30, 2022 04:15 PM2022-10-30T16:15:48+5:302022-10-30T16:19:38+5:30

एआईएमआईएम चीफ और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने राजद के खिलाफ बेहद तल्ख लहजे में हमला करते हुए उसे नीतीश कुमार का साथ देने पर जमकर कोसा है।

Asaduddin Owaisi attacked RJD, said- "Nitish Kumar who abused, formed government with BJP many times, today he is standing with him" | असदुद्दीन ओवैसी का राजद पर हमला, बोले- "जिस नीतीश कुमार ने गाली दी, भाजपा के साथ कई बार सरकार बनाई, आज वो उन्हीं के साथ खड़े हैं"

फाइल फोटो

Highlightsअसदुद्दीन ओवैसी ने एक ही हमले में नीतीश कुमार और उनके सहयोगी राजद को कटघरे में खड़ कियाओवैसी ने कहा कि बिहार में न तो राजद को भाजपा विरोध से मतलब है और न ही नीतीश कुमारअगर ऐसा होता तो नीतीश कभी भाजपा के साथ नहीं जाते और न राजद नीतीश कुमार के साथ

दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए मौजूदा समय में उनका साथ खड़े राष्ट्रीय जनता दल की भी जमकर आलोचना की है। हैदराबाद से अपनी पार्टी के इकलौते सांसद ओवैसी ने कहा कि जो नीतीश कुमार कई दफे भाजपा की मदद से मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठें हैं, राजद उनका साथ देकर खुद को नीचे गिरा रही है।

सांसद ओवैसी ने राजद के खिलाफ बेहद तल्ख लहजे में उसे नीतीश कुमार का साथ देने के लिए जमकर कोसा है। ओवैसी ने कहा, "नीतीश कुमार कितनी बार भाजपा के साथ मुख्यमंत्री बने लेकिन आपने (राजद) उन्हें गले लगा लिया। नीतीश कुमार ने राजद को गाली दी फिर भाजपा के साथ गए और अब वापस राजद को गले लगा दिया, तो इसका मतलब है कि राजद खुद ही नीचे स्तर की राजनीति कर रही है।"

ओवैसी ने कहा कि बिहार में सेक्यूलर दलों का नीतीश कुमार के साथ जाने का क्या मतलब है, जबकि एक नहीं कई दफे भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना चुके हैं। नीतीश कुमार केवल पॉवर पॉलिटिक्स कर रहे हैं और राजद भी उसमें साथ दे रही है। बिहार में न तो राजद को भाजपा से मतलब है और न ही नीतीश कुमार की पार्टी को।

उन्होंने कहा कि दोनों दलों की नजर केवल सत्ता पर है और उसे पाने के लिए दोनों साथ में हैं। उनका कोई मतलब नहीं है कि वो भाजपा को रोकने की राजनीति करें, अगर ऐसा होता तो नीतीश कुमार भाजपा के साथ कभी नहीं जाते और राजद सभी नीतीश कुमार के साथ नहीं जाती।

दरअसल एआईएमआईएम और राजद के बीच बिहार में उस समय से अदावत चल रही है, जब इसी साल बिहार में ओवैसी की पार्टी के पांच में से चार विधायकों ने सियासी पाला बदलते हुए राजद की सदस्यता ले ली थी। उस समय एआईएमआईएम ने आरोप लगाया था कि राजद ने प्रलोभन देर उनके विधायकों को अपने पाले में कर लिया है। ओवैसी के विधायकों के राजद में शामिल होने के बाद से राज्य विधानसभा में राजद विधायकों की संख्या 80 हो गयी है। 

Web Title: Asaduddin Owaisi attacked RJD, said- "Nitish Kumar who abused, formed government with BJP many times, today he is standing with him"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे