आर्यन खान ड्रग केस: एनसीबी के गवाह प्रभाकर सेल का निधन, वकील ने कहा- दिल का दौरा पड़ा

By विशाल कुमार | Published: April 2, 2022 08:33 AM2022-04-02T08:33:28+5:302022-04-02T08:42:22+5:30

एनसीबी के स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सेल बाद में मुकर गए थे और उन्होंने दावा किया था कि नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों ने उससे लगभग 10 कोरे कागजों पर हस्ताक्षर करवाए और उन्होंने यह भी दावा किया था कि उन्होंने 25 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के बारे में एक फोन बातचीत सुनी। 

aryan-khan-drugs-case-ncb-witness prabhakar-sail-dies | आर्यन खान ड्रग केस: एनसीबी के गवाह प्रभाकर सेल का निधन, वकील ने कहा- दिल का दौरा पड़ा

आर्यन खान ड्रग केस: एनसीबी के गवाह प्रभाकर सेल का निधन, वकील ने कहा- दिल का दौरा पड़ा

Highlightsएनसीबी के स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सेल किरण गोसावी के अंगरक्षक थे।सेल ने दावा किया था कि उन्हें अपने मालिक की गतिविधियों के बारे में कुछ भी नहीं पता था।उन्होंने यह भी दावा किया था कि उन्होंने 25 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के बारे में एक फोन बातचीत सुनी। 

मुंबई:आर्यन खान क्रूज ड्रग मामले में एनसीबी के पंच गवाह प्रभाकर सेल का शुक्रवार को निधन हो गया। उनके वकील तुषार खंडारे के अनुसार, कल चेंबूर के माहुल इलाके में उनके घर पर दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभाकर सेल के पार्थिव शरीर को आज सुबह 11 बजे अंधेरी स्थित उनके आवास पर ले जाया जाएगा।

एनसीबी के स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सेल बाद में मुकर गए थे और उन्होंने दावा किया था कि नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों ने उससे लगभग 10 कोरे कागजों पर हस्ताक्षर करवाए और उन्होंने यह भी दावा किया था कि उन्होंने 25 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के बारे में एक फोन बातचीत सुनी। 

किरण गोसावी के अंगरक्षक के रूप में काम करते हुए, सेल ने दावा किया था कि उन्हें अपने मालिक की गतिविधियों के बारे में कुछ भी नहीं पता था।

गौरतलब है कि एनसीबी ने आर्यन खान समेत 19 अन्य लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया था। एनसीबी ने तीन अक्टूबर को आर्यन को मुंबई के तटीय इलाके में एक क्रूज जहाज से गिरफ्तार किया था। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था। 

Web Title: aryan-khan-drugs-case-ncb-witness prabhakar-sail-dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे