अरविंद केजरीवाल का CAA पर तंज, 'हमारे बच्चों को नौकरी नहीं, पाकिस्तान से आए लोगों को BJP यहां बसाना चाहते'

By आकाश चौरसिया | Published: March 13, 2024 12:50 PM2024-03-13T12:50:28+5:302024-03-13T12:52:05+5:30

Arvind Kejriwal taunt on CAA Our children do not have jobs BJP wants people from Pakistan to settle here | अरविंद केजरीवाल का CAA पर तंज, 'हमारे बच्चों को नौकरी नहीं, पाकिस्तान से आए लोगों को BJP यहां बसाना चाहते'

अरविंद केजरीवाल का CAA पर तंज, 'हमारे बच्चों को नौकरी नहीं, पाकिस्तान से आए लोगों को BJP यहां बसाना चाहते'

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के लागू होने पर कहा, "ये CAA क्या है? केंद्र की बीजेपी सरकार का कहना है कि अगर तीन देशों यानी बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक भारतीय नागरिकता लेना चाहते हैं, तो उन्हें दी जाएगी"। 

उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि बड़ी संख्या में अल्पसंख्यकों को हमारे देश में लाया जाएगा। उन्हें नौकरियां दी जाएंगी और उनके लिए घर बनाए जाएंगे। भाजपा हमारे बच्चों को नौकरी नहीं दे सकती लेकिन वे पाकिस्तान के बच्चों को नौकरी देना चाहते हैं। हमारे कई लोग बेघर हैं लेकिन बीजेपी पाकिस्तान से आए लोगों को यहां बसाना चाहती है। वे हमारी रोजगार उनके बच्चों को देना चाहते हैं। वे पाकिस्तानियों को हमारे घरों में बसाना चाहते हैं। भारत सरकार का जो पैसा हमारे परिवारों और देश के विकास के लिए इस्तेमाल होना चाहिए वह पाकिस्तानियों को भारत में बसाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

Web Title: Arvind Kejriwal taunt on CAA Our children do not have jobs BJP wants people from Pakistan to settle here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे