'यमुना का पानी जहरीला' वाले बयान पर घिरे केजरीवाल, हरियाणा सीएम ने कहा- "उन्होंने खोया अपना मानसिक संतुलन"

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 28, 2025 08:05 IST2025-01-28T07:13:49+5:302025-01-28T08:05:24+5:30

Delhi Election 2025: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केजरीवाल के दावे का खंडन किया है; उन्होंने चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम में कहा, ''आरोप लगाना और भाग जाना उनका स्वभाव और सोच है...''

Arvind Kejriwal surrounded by statement Yamuna water is poisonous Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini said He has lost his mental balance | 'यमुना का पानी जहरीला' वाले बयान पर घिरे केजरीवाल, हरियाणा सीएम ने कहा- "उन्होंने खोया अपना मानसिक संतुलन"

'यमुना का पानी जहरीला' वाले बयान पर घिरे केजरीवाल, हरियाणा सीएम ने कहा- "उन्होंने खोया अपना मानसिक संतुलन"

Delhi Election 2025: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी जान झोंक दी है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल अलग-अलग बयानबाजी से वोटरों को लुभाने में जुटे हुए हैं। इस बीच, अरविंद केजरीवाल के एक बयान ने बीजेपी को भड़काने का काम किया है। 

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि यमुना नदी का पानी जहरीला बन गया है। और इसकी वजह हरियाणा है जहां से यमुना में जहरीला पानी छोड़ा जाता है। 

इस बयान पर पलटवार करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने केजरीवाल के बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा, "केजरीवाल बताए कि कौन सा जहर डाला गया, कितने टन जहर डाला गया है।" 

उन्होंने कहा कि दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर पानी को कैसे रोका, कोई दीवार बनायी, कहाँ बनाई। अगर पानी जहरीला था तो उस जहरीले पानी से कितनी मछलियाँ मरी। घटिया और झूठ की राजनीति करने के मामले में केजरीवाल का कोई सामना नहीं कर सकता है।

 

सैनी ने केजरीवाल पर हरियाणा का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा, "केजरीवाल ने उस माटी का अपमान किया जहाँ वे पैदा हुए।"

हरियाणा बीजेपी सीएम ने कहा कि हरियाणा के लोग यमुना को पवित्र नदी मानते हैं और इसकी पूजा करते हैं, हरियाणा के लोग भला नदी के पानी में जहर क्यूं मिलाएंगे। अरविंद केजरीवाल ने वर्ष 2020 में झूठा वादा किया था कि अगर यमुना को दूषित होने से नहीं बचाया तो कभी वोट नहीं माँगूँगा।

उन्होंने कहा, "चुनावों में संभावित हार को देखकर केजरीवाल ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है।"

सीएम ने कहा कि हरियाणा और दिल्ली की जनता से तुरन्त माफी मांगे केजरीवाल, वरना हम उनके खिलाफ  मानहानी का दावा करेंगे। 

Web Title: Arvind Kejriwal surrounded by statement Yamuna water is poisonous Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini said He has lost his mental balance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे