गर्वनर हाउस के वेटिंग रूम में धरने पर बैठे दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल

By भारती द्विवेदी | Published: June 12, 2018 08:20 AM2018-06-12T08:20:38+5:302018-06-12T08:20:38+5:30

अरविंद केजरीवाल के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्री सत्येंद्र जैन और गोपाल राय भी धरना पर बैठे हुए हैं।

Arvind Kejriwal sits on Protest at LG house | गर्वनर हाउस के वेटिंग रूम में धरने पर बैठे दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल

गर्वनर हाउस के वेटिंग रूम में धरने पर बैठे दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली, 12 जून: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से धरना पर बैठे हुए हैं। अरविंद केजरीवाल अपनाी तीन मांगों के साथ लेफ्टिनेंट गर्वनर अनिल बैजल के घर के वोटिंग रूम में धरना दे रहे हैं। उनके साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और गोपाल राय भी धरना पर बैठे हुए हैं।  दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने, चार महीने से हड़ताल कर रहे आईएसएस ऑफिसरों की हड़ताल खत्म करने का निर्देश देने, कामकाज रोक रखऩे के लिए उनपर कार्रवाई की मांग के साथ उनकी कुछ और मांगें भी हैं। 

दिल्ली पूर्ण राज्य होता तो IAS अफसरों की हड़ताल करने की हिम्मत नहीं होती: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने ये कहा है कि जबतक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, वो अपना धरना जारी रखेंगे। बता दें कि अरविंद केजरीवाल सोमवार (11 जून) को अपनी मांगों को लेकर गर्वनर हाउस गए थे। फिर वो और उनके सहयोगी गर्वनर हाउस के वोटिंग रूम में धरना पर बैठ गए। उससे पहले अपनी मांग, आईएएस अधिकारियों की हड़ताल को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट किया था- 'आज अगर दिल्ली पूर्ण राज्य होता तो IAS अफ़सरों की हिम्मत नहीं होती हड़ताल करने की। और घर घर राशन की व्यवस्था कब की लागू हो चुकी होती।'

अपने एक अन्य ट्विट में उन्होंने कहा था- 'कई अधिकारियों ने हमें बताया कि आईएसएस अधिकारियों को हड़ताल वापस न लेने की धमकी दी गई है। पीएमओ दिल्ली में चुनी हुई सरकार के खिलाफ है और एलजी इस विद्रोह को बढ़ावा दे रहे हैं। दिल्ली की जनता कभी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।'

दिल्ली को पूर्ण राज्य की दर्जा देनी की मांग कर रहे मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ये भी कहा था कि अगर बीजेपी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देती है, तो वो अगले चुनाव में उसके लिए प्रचार करेंगे।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें!

Web Title: Arvind Kejriwal sits on Protest at LG house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे