गुजरात विधानसभा चुनाव: केजरीवाल ने आप प्रत्याशी कंचन जरीवाला के लापता होने का किया दावा, कहा- नामांकन वापस लेने का बनाया जा रहा था दबाव

By मनाली रस्तोगी | Published: November 16, 2022 01:01 PM2022-11-16T13:01:39+5:302022-11-16T13:03:33+5:30

आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले सूरत (पूर्व) से पार्टी की उम्मीदवार के अपहरण का आरोप लगाया है।

Arvind Kejriwal says AAP candidate Kanchal Jariwal for Gujarat polls missing | गुजरात विधानसभा चुनाव: केजरीवाल ने आप प्रत्याशी कंचन जरीवाला के लापता होने का किया दावा, कहा- नामांकन वापस लेने का बनाया जा रहा था दबाव

गुजरात विधानसभा चुनाव: केजरीवाल ने आप प्रत्याशी कंचन जरीवाला के लापता होने का किया दावा, कहा- नामांकन वापस लेने का बनाया जा रहा था दबाव

Highlightsकेजरीवाल ने आरोप लगाया कि सूरत (पूर्व) से आप उम्मीदवार का अपहरण कर लिया गया है।केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि कंचल जरीवाल पर नामांकन वापस लेने के लिए दबाव डाला जा रहा था और अब वह लापता हैं।गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे।

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले आप उम्मीदवार के अपहरण का आरोप लगाया। चुनावी राज्य में राजनीतिक उठापटक तेज करते हुए आप ने भगवा पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए। केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि कंचल जरीवाल पर नामांकन वापस लेने के लिए दबाव डाला जा रहा था और अब वह लापता हैं। 

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सूरत (पूर्व) से आप उम्मीदवार का अपहरण कर लिया गया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "सूरत (पूर्व) से हमारी प्रत्याशी कंचन जरीवाला और उनका परिवार कल से लापता है। पहले बीजेपी ने उनका नामांकन रद्द कराने की कोशिश की। लेकिन उनका नामांकन स्वीकार कर लिया गया। बाद में उन पर नामांकन वापस लेने का दबाव बनाया गया। क्या उसका अपहरण कर लिया गया है?"

राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने केजरीवाल के आरोपों को दोहराते हुए कहा, "लोकतंत्र की हत्या! सूरत पूर्व सीट से हमारी उम्मीदवार कंचन जरीवाला को बीजेपी ने अगवा कर लिया है। पहले तो बीजेपी ने उनका नामांकन पत्र रद्द करवाने की असफल कोशिश की, फिर उन्हें उम्मीदवारी वापस लेने के लिए मजबूर किया और अब उनका अपहरण कर लिया। वह बीती दोपहर से लापता हैं।"

गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे और 182 सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण में 89 सीटों पर एक दिसंबर को और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा। दूसरा चरण 3 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।

Web Title: Arvind Kejriwal says AAP candidate Kanchal Jariwal for Gujarat polls missing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे