अरविंद केजरीवाल बोले- 'मेरे बाद ममता बनर्जी और पिनरई विजयन का नंबर था', इस्तीफा न देने के सवाल पर भी दिया जवाब

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 25, 2024 02:59 PM2024-05-25T14:59:20+5:302024-05-25T15:00:42+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि अगर मैं आज इस्तीफा दे दूं, तो वे कल ममता बनर्जी, पिनाराई विजयन की सरकार गिरा देंगे। जहां भी भाजपा हारेगी, वहां के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया जा सकता है और उनकी सरकार गिराई जा सकती है।

Arvind Kejriwal said After me Mamta Banerjee and Pinarayi Vijayan go to jail | अरविंद केजरीवाल बोले- 'मेरे बाद ममता बनर्जी और पिनरई विजयन का नंबर था', इस्तीफा न देने के सवाल पर भी दिया जवाब

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Highlightsअरविंद केजरीवाल इस समय जमानत पर बाहर हैंजमानत पर बाहर आने के बाद से ही केजरीवाल बीजेपी और मोदी सरकार पर हमलावर हैंदिल्ली के मुख्यमंत्री ने किया चौंकाने वाला दावा

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल इस समय जमानत पर बाहर हैं। दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में जांच का सामना कर रहे केजरीवाल तिहाड़ जेल में थे और उन्हें लोकसभा चुनाव के कारण जमानत मिली। जमानत पर बाहर आने के बाद से ही केजरीवाल बीजेपी और मोदी सरकार पर हमलावर हैं। केजरीवाल ने कहा है कि देश तानाशाही की ओर बढ़ रहा है और केंद्र सरकार लोगों को डराने के लिए चुने हुए मुख्यमंत्रियों को भी जेल भेजने से नहीं हिचक रही है। 

हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए साक्षात्कार में केजरीवाल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने पहले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया और फिर उन्हें। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार कर के बीजेपी देश की जनता को संदेश दे रही है कि अगर वे केजरीवाल को झूठे मामले में गिरफ्तार कर सकते हैं तो किसी को भी गिरफ्तार कर सकते हैं। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि अगर मैं आज इस्तीफा दे दूं, तो वे कल ममता बनर्जी, पिनाराई विजयन की सरकार गिरा देंगे। जहां भी भाजपा हारेगी, वहां के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया जा सकता है और उनकी सरकार गिराई जा सकती है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे इस देश की आजादी के लिए लोग लंबे समय तक जेल गए, वैसे ही हम लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए जेल जा रहे हैं।

जेल जाने के बाद भी इस्तीफा न देने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि जब मैं पहली बार सीएम बना तो बिना किसी उकसावे के 49 दिन में इस्तीफा दे दिया। इस बार मैं इस्तीफा नहीं दे रहा हूं क्योंकि यह मेरे संघर्ष का हिस्सा है। बीजेपी को पता है कि वह दिल्ली में आप को नहीं हरा सकती। मैं कभी कुर्सी या पद का लालची नहीं रहा। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र को जेल में डाल दिया तो लोकतंत्र जेल से चलेगा। हम इससे पूरी ताकत से लड़ेंगे।

Web Title: Arvind Kejriwal said After me Mamta Banerjee and Pinarayi Vijayan go to jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे