Haryana Politics: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 90 विधानसभा सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे

By धीरज मिश्रा | Published: January 28, 2024 05:56 PM2024-01-28T17:56:24+5:302024-01-28T18:00:55+5:30

Haryana Politics: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश की 90 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।

Arvind Kejriwal said AAP will contest alone on 90 assembly seats in haryana | Haryana Politics: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 90 विधानसभा सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे

Photo credit twitter

Highlightsदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे सहमति बनी तो इंडिया गठबंधन के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेंगेकेजरीवाल ने कहा, मैं कोई आतंकवादी हूं कि मेरे पीछे ईडी-सीबीआई लगा रखी है

Haryana Politics: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने दम पर चुनाव लडेंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश की 90 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में हम है वह लोकसभा चुनाव के लिए हुआ है। लेकिन, विधानसभा में हम अपने दम पर लड़ेंगे।

मालूम हो कि सीएम केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान रविवार को जींद में प्रदेश स्तरीय 'बदलाव रैली' में शामिल हुए थे। सीएम ने इस दौरान इंडिया गठबंधन पर कहा कि सहमति बनने पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जब अक्टूबर में विधानसभा चुनाव हो तो झाड़ू का बटन दबा कर आप की सरकार बनाए।

उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा का रहने वाला हूँ, मेरी यहाँ रिश्तेदारियाँ हैं। जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हमारे लोगों को युद्धग्रस्त इज़राइल भेजते हैं तो मुझे बहुत दुख होता है। यहां के सीएम आपको अपना नहीं मानते हैं। वो अपने रिश्तेदारों को भेजे ना इज़राइल नहीं भजेंगे। 

उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि मैं कोई आतंकवादी हूं कि मेरे पीछे ईडी-सीबीआई लगा रखी है। मैं आतंकवादी नहीं, ये आतंकवादी हैं जिन्होंने घर- घर में महंगाई का आतंक फैला रखा है। आज इलाज महँगा है क्योंकि इनकी दवाई वालों से मिलीभगत है। पेट्रोल-डीजल महँगा है क्योंकि तेल कंपनियों इनके दोस्तों की है।

आज बिजली महँगी है क्योंकि बिजली कंपनियों से इनकी मिली भगत है। मैंने स्कूल-अस्पताल ठीक करना चाहा, हम मुफ़्त इलाज करना चाहते हैं, हम मुफ़्त बिजली देना चाहते हैं, हम भ्रष्टाचार ख़त्म करना चाहते हैं। इसलिए बीजेपी मुझे जेल भेजना चाहती है।

केजरीवाल ने कहा राजनीति छोड़ दूंगा 
केजरीवाल ने जनता से कहा कि यह लोग देश की शिक्षा व्यवस्था ठीक कर दें, सबके लिए समान शिक्षा कर दें, सबके लिए अच्छे इलाज का इंतजाम कर दें, महंगाई कम, जैसे हमने दिल्ली, पंजाब में महंगाई कम करके दिखाई, हर हाथ, हर युवा को रोजगार दे दो, गरीबों को फ्री बिजली, सबको 24 घंटे बिजली दे दो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। 

Web Title: Arvind Kejriwal said AAP will contest alone on 90 assembly seats in haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे