अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया को बुलाये जाने पर कहा, "ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है, मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह हैं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 16, 2022 02:10 PM2022-10-16T14:10:56+5:302022-10-16T14:14:27+5:30

अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाये जाने को केंद्र सरकार का हथकंडा बताया।

Arvind Kejriwal on CBI summoning Manish Sisodia: This is the second fight for freedom, Manish and Satyendra are the Bhagat Singhs of today | अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया को बुलाये जाने पर कहा, "ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है, मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह हैं"

फाइल फोटो

Highlightsअरविंद केजरीवाल ने सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया को बुलाये जाने पर नाराजगी व्यक्त कीभाजपा की केंद्र सरकार आप को गुजरात चुनाव अभियान से रोकने के लिए इस तरह का हथकंडा अपना रही हैसीबीआई ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश पर नई आबकारी नीति के मामले में केस दर्ज किया है

दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शराब नीति के मामले में सीबीआई द्वारा सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाये जाने पर तीखी नाराजगी प्रगट की है।

गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त चल रहे अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि वो आम आदमी पार्टी को गुजरात चुनाव अभियान से रोकने के लिए इस तरह के हथकंडों से परेशान कर रही है। 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरवील ने मनीष सिसोदिया के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, "जेल की सलाख़ें और फाँसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाये। ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है। मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह है। 75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला जिसने ग़रीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी। करोड़ों ग़रीबों की दुआएं आपके साथ है।"

मालूम हो कि नई आबकारी नीति मामले में सीबीआई अब तक कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश पर केस दर्ज करके सीबीआई ने बीते 19 अगस्त को के घर समेत अन्य कई जगहों पर छापेमारी की थी।

सीबीआई ने मनीष सिसोदिया ने शराब नीति में कथित अनियमितता को लेकर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) सहित 2 अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। मामले में सीबीआई ने ‘इंडो स्पिरिट्स’ के मालिक समीर महेंद्रू, ‘बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड’ के निदेशक अमित अरोड़ा और ‘इंडिया अहेड न्यूज़’ के एमडी मूथा गौतम सहित कई लोगों से पूछताछ की थी।

Web Title: Arvind Kejriwal on CBI summoning Manish Sisodia: This is the second fight for freedom, Manish and Satyendra are the Bhagat Singhs of today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे