पीएम मोदी के साथ मीटिंग में ऑक्सीजन पर केजरीवाल ने पूछे तल्ख सवाल, टीवी पर हुआ लाइव प्रसारण, मंशा पर उठ रहे हैं सवाल

By विनीत कुमार | Updated: April 23, 2021 14:06 IST2021-04-23T13:06:24+5:302021-04-23T14:06:19+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के मुद्दे को उठाया और मदद की मांग की।

Arvind Kejriwal interaction With PM Narendra Modi in meeting live telecast on tv | पीएम मोदी के साथ मीटिंग में ऑक्सीजन पर केजरीवाल ने पूछे तल्ख सवाल, टीवी पर हुआ लाइव प्रसारण, मंशा पर उठ रहे हैं सवाल

ऑक्सीजन की कमी पर केजरीवाल ने पूछे पीएम मोदी से तल्ख सवााल (फोटो-एएनआई)

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी की कोरोना संकट के बीच 10 राज्यों के सीएम के साथ बैठकअरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा उठायाकेजरीवाल ने पीएम मोदी से पूछा- अगर दिल्ली में प्लांट नहीं है तो क्या यहां के लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिलेगी

देश भर में कोरोना संकट के बीच ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड्स की कमी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बैठक की। 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी हिस्सा लिया और राजधानी में ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा उठाया। मीटिंग के हिस्से टीवी पर भी लाइव प्रसारित हुए जिसमें केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने कुछ तल्ख सवाल किए। 

केंद्र में ऑक्सीजन के लिए किससे बात करूं, बताएं: केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा, 'सर हमें आपके मार्गदर्शन की जरूरत है। दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी कमी है। अगर यहां ऑक्सीजन का प्लांट नहीं है तो क्या दिल्ली के लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिलेगा। कृपया मुझे बताएं कि जब दिल्ली के लिए अधिकृत ऑक्सीजन टैंकर किसी और राज्य में रोक लिया जाता है तो ऐसे में केंद्र में मुझे किससे बात करना चाहिए।'  


साथ ही केजरीवाल ने पीएम मोदी से बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों से ऑक्सीजन सिलेंडर एयर लिफ्ट कराने का भी सुझाव दिया। केजरीवाल ने कहा, 'पीएम सर प्लीज इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन करें जहां सबसे ज्यादा टैंकर रूके हुए हैं ताकि ऑक्सीजन दिल्ली पहुंच सके।'

केजरीवाल के सवालों के दौरान टीवी पर लाइव प्रसारण पर विवाद

केजरीवाल जब पीएम मोदी के सामने अपनी बातें रख रहे थे, उस सेशन को कुछ प्राइवेट न्यूज चैनल के जरिए टीवी पर लाइव दिखाया गया। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार सरकार के सूत्रों ने बताया कि ये पहले से तय ही नहीं था। सरकारी सूत्र अब केजरीवाल पर पूरे मुद्दे को लेकर टीवी के जरिए राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं।

एक सूत्र ने कहा, पहली बार पीएम की मुख्यमंत्रियों के साथ निजी बैठक को टेलीविजन पर दिखाया गया। ऐसा लगता है कि उनका पूरा भाषण किसी समाधान की कशिश नहीं थी बल्कि राजनीति खेलने और जिम्मेदारी को किसी और के कंधे पर डालने की थी।

सूत्र ये भी आरोप लगा रहे हैं कि पिछली कोविड मीटिंग में केजरीवाल 'हंसते हुए और जम्हाई' लेते नजर आए थे। गौरतलब है कि दिल्ली में कई अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं। 

गंगाराम अस्पताल में ही पिछले 24 घंटे में ऑक्सीजन की कमी से 25 मरीजों की मौत की खबर आई है। ऐसे ही हालात मैक्स साकेत अस्पताल के भी थे। हालांकि शुक्रवार सुबह इन जगहों पर ऑक्सीजन पहुंचाई गई।

बताते चलें कि भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में तीन लाख 32 हजार 730 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 2263 लोगों की जान भी चली गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख 86 हजार 920 हो गई है। वहीं एक्टिव केस 24 लाख 28 हजार 616 हो गए हैं।

Web Title: Arvind Kejriwal interaction With PM Narendra Modi in meeting live telecast on tv

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे