अरविंद केजरीवाल ने कहा- जरूरत पड़ी तो बढ़ा देंगे ऑड-ईवन, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा 14 नवंबर तक का AQI डाटा

By विनीत कुमार | Published: November 13, 2019 01:59 PM2019-11-13T13:59:22+5:302019-11-13T14:00:05+5:30

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से ऑड-ईवन स्कीम शुरू करने की तारीख से 14 नवंबर तक एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) डेटा उपलब्ध कराने को कहा है।

Arvind Kejriwal If required Odd-Even scheme can be extended in delhi, supreme courts asks for AQI data till 14th november | अरविंद केजरीवाल ने कहा- जरूरत पड़ी तो बढ़ा देंगे ऑड-ईवन, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा 14 नवंबर तक का AQI डाटा

ऑड ईवन पर सुप्रीम कोर्ट ने भेजा दिल्ली सरकार को नोटिस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsसुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से 14 नवंबर तक का AQI डाटा देने के कहा सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल के 1 से लेकर 31 दिसंबर तक के AQI डाटा को पेश करने का दिया निर्देश

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि प्रदूषण की हालत को देखते हुए अगर जरूरत महसूस हुई तो ऑड-ईवन योजना बढाया जा सकता है। तय कार्यक्रम के अनुसार ऑड ईवन योजना 15 नवंबर (शुक्रवार) को खत्म हो रही है।

वहीं, दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से ऑड-ईवन स्कीम शुरू करने की तारीख से 14 नवंबर तक एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) डाटा उपलब्ध कराने को कहा है। दिल्ली में इस बार ऑड-ईवन योजना 4 नवंबर से शुरू हुई थी।

जस्टिस अरूण मिश्रा और जस्टिस दीपक गुप्ता की पीठ ने वायु प्रदूषण के मसले पर बुधवार को सुनवाई करते हुए दिल्ली सरकार और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) को पिछले साल 1 अक्टूबर से लेकर 31 दिसंबर के बीच के AQI का डाटा भी देने को कहा है। 

सुप्रीम कोर्ट ने एडवोकेट संजीव कुमार की ओर से दायर पीआईएल पर भी दिल्ली सरकार को नोटिस भेजा है। इस याचिका में ऑड-ईवन योजना के तहत गाड़ियों के वर्गीकरण को गैरकानूनी बताया गया है। संजीव कुमार ने आरोप लगाया है कि इससे मौलिक अधिकारों का हनन होता है। 

याचिका में आरोप है कि इस योजना से नागरिकों के अपना कारोबार और व्यापार करने तथा निर्बाध रूप से देश के किसी भी हिस्से में आने जाने के मौलिक अधिकारों का हनन होता हे। कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई 15 नवंबर को करेगी।


Web Title: Arvind Kejriwal If required Odd-Even scheme can be extended in delhi, supreme courts asks for AQI data till 14th november

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे