अरविंद केजरीवाल ने पांचवीं बार दिया ईडी के समन को गच्चा, कहा- "मोदी जी मुझे गिरफ्तार करने की योजना बना रहे हैं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 2, 2024 10:54 AM2024-02-02T10:54:04+5:302024-02-02T11:05:04+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को ईडी के समन पर पेश होना था लेकिन लगातार पांचवी बार उन्होंने जांच एजेंसी के समन को गच्चा दे दिया है।

Arvind Kejriwal foiled ED's summons for the fifth time, said- "Modi ji is planning to arrest me" | अरविंद केजरीवाल ने पांचवीं बार दिया ईडी के समन को गच्चा, कहा- "मोदी जी मुझे गिरफ्तार करने की योजना बना रहे हैं"

फाइल फोटो

Highlightsमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लगातार पांचवी बार प्रवर्तन निदेशालय के समन को दिया गच्चा केजरीवाल ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो उनकी गिरफ्तारी की साजिश रच रहे हैं।आम आदमी पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली की सरकार को गिराना चाहते हैं

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय के समन पर पेश होना था लेकिन लगातार पांचवी बार उन्होंने ईडी के समन को गच्चा देते हुए सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो उनकी गिरफ्तारी की साजिश रच रहे हैं।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार ऐसा लगातार पांचवी बार हो रहा है, जब मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्ली शराब नीति मामले में केंद्रीय एजेंसी के बुलावे पर पूछताछ के लिए नहीं जा रहा हैं। मामले में आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से बार-बार कहा जा रहा है कि ईडी का सीएम केजरीवाल को भेजा जा रहा समन उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास है।

मालूम हो कि पिछले चार महीनों में एजेंसी ने चार समन जारी किया था और उसमें पेश न होने के बाद ईडी ने  बुधवार को फिर से एक नया और पांचवां समन जारी किया। जिसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से "अवैध" बताया गया है।

आम आदमी पार्टी ने ईडी के समन को लेकर सीधा पीएम मोदी को आरोपों के कटघरे में खड़ा किया है। पार्टी का कहना है कि मोदी जी का उद्देश्य अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना है और वो उन्हें गिरफ्तार करके दिल्ली सरकार को गिराना चाहते हैं।

आप की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ''लेकिन हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे और मोदी की योजना कभी सफल नहीं होगी।''

इससे पहले 2023 में अरविंद केजरीवाल को 2 नवंबर और 21 दिसंबर को और इस साल 3 जनवरी और 18 जनवरी को पूछताछ के लिए ईडी ने समन जारी किया था लेकिन वो ईडी के दफ्तर नहीं गये।

प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार 2021-22 में शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए के दिल्ली सरकार की उत्पाद शुल्क नीति ने गुटबंदी की अनुमति दी और कुछ डीलरों का पक्ष लिया, जिसके लिए कुछ लोगों को कथित तौर पर रिश्वत भी मिली थी।

वहीं चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कथित धोखाधड़ी को लेकर आम आदमी पार्टी शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी। अरविंद केजरीवाल अपने पंजाब समकक्ष मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले हैं। इसे लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त है।

दूसरी ओर आप और केजरीवाल पर हमला करते हुए भाजपा ने कहा है कि उसके कार्यकर्ता दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के "भ्रष्टाचार" के खिलाफ आप दफ्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Web Title: Arvind Kejriwal foiled ED's summons for the fifth time, said- "Modi ji is planning to arrest me"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे