Free Electricity In Delhi: 2025 तक मिलती रहेगी फ्री बिजली, अरविंद केजरीवाल ने दी खुशखबरी

By धीरज मिश्रा | Published: March 7, 2024 05:09 PM2024-03-07T17:09:02+5:302024-03-07T17:21:08+5:30

Free Electricity In Delhi: दिल्ली के लोगों के लिए अरविंद केजरीवाल की सरकार बड़ी राहत लेकर आई है। दिल्ली में अब फ्री बिजली साल 2015 के मार्च महीने तक मिलती रहेगी।

arvind kejriwal delhi goverment free subsidy for electricity in delhi 31 march 2025 arvind kejriwal | Free Electricity In Delhi: 2025 तक मिलती रहेगी फ्री बिजली, अरविंद केजरीवाल ने दी खुशखबरी

Free Electricity In Delhi: 2025 तक मिलती रहेगी फ्री बिजली, अरविंद केजरीवाल ने दी खुशखबरी

Highlightsदिल्ली सरकार ने दिल्ली के लोगों को दी खुशखबरी साल 2025 तक दिल्ली में मिलती रहेगी फ्री बिजली केजरीवाल के आवास पर शाम चार बजे हुई आपातकाल बैठक

Free Electricity In Delhi: दिल्ली के लोगों के लिए अरविंद केजरीवाल की सरकार बड़ी राहत लेकर आई है। दिल्ली में अब फ्री बिजली साल 2015 के मार्च महीने तक मिलती रहेगी। इस बारे में खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2025 तक दिल्ली के लोगों को 24 घंटे बिजली (जीरो पॉवर कट) के साथ मिलेगी। केजरीवाल ने कहा कि वकीलों को भी फ्री बिजली मिलेगी। यहां बताते चले कि दिल्ली में लोगों को 200 यूनिट बिजली जलाने पर बिजली बिल जीरो आ रहा है। 

सीएम केजरीवाल ने आगे लिखा कि बिजली सब्सिडी को लेकर कई लोगों के मन में संशय था। अगले साल मिलेगी, नहीं मिलेगी। मैं आपको बता दूँ कि इन लोगों ने तो इसे रोकने की पूरी कोशिश की। लेकिन आपके बेटे ने ये काम भी करवा ही लिया। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि 24 घंटे बिजली और फ्री बिजली केवल दिल्ली और पंजाब में मिलती है। बाक़ी पूरे देश में लंबे लंबे पॉवर कट लगते हैं और हज़ारों रुपये के बिजली बिल भरने पड़ते हैं। दिल्ली में ईमानदार और पढ़े लिखे लोगों की सरकार है।

यहां बताते चले कि पिछले साल सब्सिडी देने को लेकर एलजी के साथ केजरीवाल सरकार की तकरार लंबी चली थी। बीते साल एक समय ऐसा भी आ गया था। जब केजरीवाल सरकार ने कहा था कि अगर आज सब्सिडी योजना को मंजूरी नहीं मिली तो दिल्ली में जीरो बिजली बिल खत्म हो जाएंगे। दिल्ली में सालाना लगभग 3500 करोड रुपए का खर्चा बिजली सब्सिडी पर आता है।

दिल्ली में बिजली सब्सिडी पर केजरीवाल सरकार ने बुलाई थी बैठक

बिजली सब्सिडी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक अहम बैठक बुलाई थी। यह बैठक 
मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर हुई। शाम 4 बजे आपात कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया गया कि बिजली सब्सिडी मिलती रहेगी। 

Web Title: arvind kejriwal delhi goverment free subsidy for electricity in delhi 31 march 2025 arvind kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे