Arvind Kejriwal Controversy: "अरविंद केजरीवाल के 'हत्या' की साजिश हो रही है, जेल में नहीं दिया जा रहा है इंसुलिन", सांसद संजय सिंह का दावा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 21, 2024 10:20 AM2024-04-21T10:20:52+5:302024-04-21T10:26:15+5:30

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी में बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तिहाड़ जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश रची जा रही है।

Arvind Kejriwal Controversy: "There is a conspiracy to murder Arvind Kejriwal, insulin is not being given in jail", claims MP Sanjay Singh | Arvind Kejriwal Controversy: "अरविंद केजरीवाल के 'हत्या' की साजिश हो रही है, जेल में नहीं दिया जा रहा है इंसुलिन", सांसद संजय सिंह का दावा

फाइल फोटो

Highlightsतिहाड़ जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रची जा रही हैआम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने लगाया बेहद सनसनीखेज आरोप संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के लोग इस अपराध का जवाब देंगे

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी में बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तिहाड़ जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश रची जा रही है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दावा किया कि मधुमेह पीड़ित अरविंद केजरीवाल को जेल में इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार 'आप' नेता ने बीते शक्रवार को कहा, “तिहाड़ में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है। यदि मधुमेह के रोगी को समय पर इंसुलिन न दी जाए तो उस व्यक्ति के लिए यह जीवन या मृत्यु का प्रश्न बन जाता है। यह कहने में मुझे कोई शक नहीं है कि अरविंद केजरीवाल मारने की साजिश रची जा रही है। दिल्ली के लोग इस अपराध का जवाब देंगे।”

उन्होंने कहा, "वह व्यक्ति जिसने दिल्ली के नागरिकों को बिजली, पानी और अन्य सुविधाएं प्रदान कीं। केजरीवाल जिसने लोगों के लिए मुफ्त दवाओं की व्यवस्था की। आप देखिए, आज देश में ऐसी क्रूर सरकार है, जो दवाओं की व्यवस्था नहीं कर रही है।''

आप सांसद का यह आरोप तिहाड़ जेल अधिकारियों द्वारा दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को सौंपी गई एक रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन देने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि उनके ब्लड शूगर का स्तर "चिंताजनक नहीं" था।

उन्होंने केजरीवाल की मेडिकल इलाज की प्रति दिखाते हुए कहा कि जब अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया और जेल लाया गया तो वह इंसुलिन पर नहीं थे। उन्होंने कहा कि 21 मार्च को अपनी गिरफ्तारी से महीनों पहले उन्होंने इंसुलिन शॉट्स लेना बंद कर दिया था। इस मामले में 'आप' आरोप लगा रही है कि अरविंद केजरीवाल को जेल में इंसुलिन देने से इनकार किया जा रहा है, जो मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

वहीं तिहाड़ जेस के महानिदेशक द्वारा शुक्रवार को प्रस्तुत की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की समीक्षा 10 अप्रैल और 15 अप्रैल को एक दवा विशेषज्ञ द्वारा की गई थी, जिन्होंने मौखिक मधुमेह विरोधी दवाओं की सलाह दी थी और यह कहना गलत है कि केजरीवाल को इंसुलिन देने से इनकार कर दिया गया था।

Web Title: Arvind Kejriwal Controversy: "There is a conspiracy to murder Arvind Kejriwal, insulin is not being given in jail", claims MP Sanjay Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे