मैं कश्मीरी पंडितों पर नहीं, भाजपा पर हंसा था; कश्मीर फाइल्स को यूट्यूब पर डालने को लेकर हुई आलोचना पर अरविंद केजरीवाल

By अनिल शर्मा | Published: March 29, 2022 09:24 AM2022-03-29T09:24:02+5:302022-03-29T09:40:18+5:30

केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि वे कश्मीरी पंडितों पर नहीं, बीजेपी पर हँस रहे थे। उन्होंने कहा- मैं कश्मीरी पंडितों पर नहीं, बीजेपी पर हँस रहा था। आठ साल सरकार चलाने के बाद अगर बीजेपी एक फिल्म का पोस्टर लगाकर घूम रही है और पिक्चर का प्रोमोशन कर रही है।

Arvind Kejriwal clarification on Kashmir files was laughing at BJP not Kashmiri Pandits | मैं कश्मीरी पंडितों पर नहीं, भाजपा पर हंसा था; कश्मीर फाइल्स को यूट्यूब पर डालने को लेकर हुई आलोचना पर अरविंद केजरीवाल

मैं कश्मीरी पंडितों पर नहीं, भाजपा पर हंसा था; कश्मीर फाइल्स को यूट्यूब पर डालने को लेकर हुई आलोचना पर अरविंद केजरीवाल

Highlightsअरविंद केजरीवाल ने द कश्मीर फाइल्स को लेकर स्पष्ट किया कि कश्मीरी पंडितों पर नहीं भाजपा पर हंसी आई थीकेजरीवाल के द कश्मीर फाइल्स को यूट्यूब पर डालने वाले बयान पर काफी बवाल मचा थाकेजरीवाल ने कहा कि भाजपा 8 साल से सत्ता में है उन्होंने कश्मीरी पंडितों के लिए क्या किया

नई दिल्लीः बीते दिनों द कश्मीर फाइल्स को दिल्ली में टैक्स फ्री किए जाने की भाजपा की मांग पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर काफी हो-हल्ला मचा था। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा था- कह रहे हैं कश्मीर फाइल्स टैक्स फ्री करो, अरे यूट्यूब पर डाल दो फ्री फ्री हो जाएगी।

केजरीवाल ने उपरोक्त बातें मुस्कुराते हुए कही थी जिसको लेकर भाजपा उनपर हमलावार रही। भाजपा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों के दर्द का मजाक उड़ाया उनकी हंसी उड़ाई। अब केजरीवाल ने इसपर अपना स्पष्टीकरण दिया है।

टाइम्स नाउ भारत से बातचीत में केजरीवाल ने कहा, कश्मीरी हिंदुओं के साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ है। वो बहुत बड़ी त्रासदी थी। कई लोगों की जानें गईं। कई लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा। इसके बाद 30-32 साल हो गए। इस बीच पाँच साल वाजपेयी जी की सरकार रही, बीजेपी की। अभी केंद्र में पिछले आठ साल से बीजेपी की सरकार है। मैं केवल ये कहने की कोशिश कर रहा था।

केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि वे कश्मीरी पंडितों पर नहीं, बीजेपी पर हँस रहे थे। उन्होंने कहा- मैं कश्मीरी पंडितों पर नहीं, बीजेपी पर हँस रहा था। आठ साल सरकार चलाने के बाद अगर बीजेपी एक फिल्म का पोस्टर लगाकर घूम रही है और पिक्चर का प्रोमोशन कर रही है, क्या ये असंवेदनशील नहीं है?  आजतक से बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने यह भी कहा कि इस फिल्म की कमाई को पंडितों के पुर्नवास में लगाना चाहिए और इसे यूट्यूब पर डाल देना चाहिए, इसे कमाई का जरिया नहीं बनाना चाहिए।

Web Title: Arvind Kejriwal clarification on Kashmir files was laughing at BJP not Kashmiri Pandits

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे