गुजरात चुनाव: अरविंद केजरीवाल का राज्य में 10 लाख सरकारी नौकरी का वादा, युवा बेरोजगारों को हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपये

By मेघना सचदेवा | Updated: August 2, 2022 10:32 IST2022-08-02T10:31:25+5:302022-08-02T10:32:21+5:30

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने गुजरात की जनता से एक और वादा किया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर आम आदमी पार्टी चुनाव जीत जाती है तो गुजरात में 10 लाख सरकारी नौकरियां शुरू करेंगे। युवाओं को जब तक नौकरी नहीं मिलेगी तब तक उन्हें तक हर महीना 3 हजार रुपये दिए जाऐंगे।

Arvind Kejriwal big promise on employment before Gujrat polls | गुजरात चुनाव: अरविंद केजरीवाल का राज्य में 10 लाख सरकारी नौकरी का वादा, युवा बेरोजगारों को हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपये

गुजरात चुनाव: अरविंद केजरीवाल का राज्य में 10 लाख सरकारी नौकरी का वादा, युवा बेरोजगारों को हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपये

Highlightsआम आदमी पार्टी ने गुजरात में बेरोजगार युवाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। अरविंद केजरीवाल 1 महीने में 4 बार गुजरात दौरे पर जा चुके हैं।

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी कमर कस चुकी है। फ्री बिजली और बकाया बिजली बिल माफ करने वाले वादे के बाद अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात की जनता के लिए एक और वादा किया है। आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया है कि अगर गुजरात में उनकी सरकार बनती है तो 10 लाख सरकारी नौकरियां निकाली जाऐंगी। इसी के साथ बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलने तक हर महीना 3 हजार रुपये दिए जाऐंगे। सौराष्ट्र क्षेत्र के गिर सोमनाथ जिले एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने ये बातें कही हैं।

साल के अंत में होने हैं गुजरात चुनाव 

इस साल के अंत में गुजरात में विधानसभा के चुनाव होने हैं। अरविंद केजरीवाल लगातार खुद प्रचार प्रसार के लिए रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक 1 महीने में अरविंद केजरीवाल 4 बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं। इससे पहले उन्होंने गुजरात की जनता से कहा था कि हम गुजरात में हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे। उन्होंने अपने संबोधन में इस बात का जिक्र भी किया था कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो 31 दिसंबर 2021 तक के ऐसे सारे बिजली बिलों को माफ करेंगे जिनमें खामियां हैं। 

' हम रेवड़ी जनता में बांटते हैं '

दिल्ली के सीएम ने फ्री बिजली का वादा करते हुए बिना नाम लिए मोदी सरकार पर निशाना भी साधा था। उन्होंने कहा था यह लोग सारी रेवड़ी अपने दोस्तों को बांट रहे हैं यह सारी रेवड़ी स्विस बैंकों में ले जाते हैं हम यह रेवड़ी जनता में बांटते हैं। गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में भी अरविंद केजरीवाल ने फ्री बिजली और दिल्ली की तरह शिक्षा मॉडल को लागू करने की बात कही थी जिसके बाद वो आम आदमी पार्टी को पंजाब में बंपर जीत भी मिली थी। हालांकि इस बार गुजरात के लिए उन्होंने फ्री बिजली और दिल्ली शिक्षा के मॉडल के साथ जॉब गारंटी का वादा भी जोड़ दिया है। 

Web Title: Arvind Kejriwal big promise on employment before Gujrat polls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे