CM केजरीवाल का मोदी सरकार पर हमला, कहा-लोगों को अनपढ़ रखो और पकौड़े बिकवाओ

By रामदीप मिश्रा | Published: February 12, 2018 08:21 AM2018-02-12T08:21:44+5:302018-02-12T08:26:27+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए पकौड़े वाले बयान पर सीएम केजरीवाल के हमले के बाद आप ने भी विरोध किया और फरीदाबाद में आप नेता धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में युवाओं ने पकौड़े बेचकर अपना रोष प्रकट किया। 

arvind kejriwal attacks on modi government over pakoda politics | CM केजरीवाल का मोदी सरकार पर हमला, कहा-लोगों को अनपढ़ रखो और पकौड़े बिकवाओ

CM केजरीवाल का मोदी सरकार पर हमला, कहा-लोगों को अनपढ़ रखो और पकौड़े बिकवाओ

पकौड़ा पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है और इस पर लगातार राजनीति हो रही है। अब आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस राजनीति में कूद पड़े हैं और ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और युवाओं को अशिक्षित बनाए रखने पर सवाल उठाए।

उन्होंने ट्वीट किया 'आम आदमी पार्टी लोगों को अच्छी शिक्षा देकर डाक्टर, इंजीनियर, वकील बनाती है। भाजपा का भारत का सपना है - लोगों को अनपढ़ रखो और पकौड़े बिकवाओ।' 



वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए पकौड़े वाले बयान पर सीएम केजरीवाल के हमले के बाद आप ने भी विरोध किया और फरीदाबाद में आप नेता धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में युवाओं ने पकौड़े बेचकर अपना रोष प्रकट किया। 

विरोध के दौरान आप नेता ने कहा कि यह वही भाजपा सरकार है, जिसने चुनावों में वादा किया था कि एक करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे और आज वह युवाओं को पकौड़े बेचने की बात बोल रही है। देश के प्रधानमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऐसे युवाओं से पकौड़े बिकवाना चाहते हैं। पकौड़े बेचना कोई गलत काम नहीं है, मगर देश के पढ़े-लिखे युवा पकौड़े बेचें यह गलत है। जिन युवाओं के हाथ में देश की कमान होनी चाहिए, उन्हें  पकौड़े तलना शोभा नहीं देता।

गौरतलब है कि पीएम मोदी के बयान पर लगातार विरोधी राजनीतिक पार्टियां अपना रोष जता रही हैं। पकौड़ा बनाने के बयान का मुद्दा सड़क से लेकर संसद गूंजा। इस दौरान कांग्रेस ने कई जगहों पर पकौड़ा तलकर अपना विरोध जाहिर किया।

Web Title: arvind kejriwal attacks on modi government over pakoda politics

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे