लाइव न्यूज़ :

Delhi Lok Sabha Election 2024: '4 जून के बाद जनता की सुनने लगेगी पुलिस' चुनावी सभा में केजरीवाल ने कहा

By धीरज मिश्रा | Updated: May 20, 2024 18:47 IST

Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली की कथित शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए सोमवार को चुनावी सभा को संबोधित किया।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली में केजरीवाल ने की चुनावी सभा, बोले 4 जून को बन रही है हमारी सरकार केजरीवाल ने कहा, हम दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगेकेजरीवाल ने कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं, महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा को कोई बंद नहीं कर सकता

Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली की कथित शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए सोमवार को चुनावी सभा को संबोधित किया। केजरीवाल ने पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की विधानसभा पटपड़गंज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया और आप के प्रति जनता का स्नेह दर्शा रहा है कि हम दिल्ली की सात सीटें जीत रहे हैं। केजरीवाल ने पटपड़गंज के अलावा शाहदरा, गांधी नगर में चुनावी सभा को संबोधित किया। केजरीवाल ने कहा कि 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और आम आदमी पार्टी इसमें शामिल होगी।

हम दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे। हमने स्कूलों और अस्पतालों में सुधार किया है। लेकिन कानून व्यवस्था बहुत खराब है, पुलिस सुनती नहीं है लेकिन 4 जून के बाद जनता की सुनेगी। केजरीवाल ने कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं, महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा को कोई बंद नहीं कर सकता। नरेंद्र मोदी दिल्ली की जनता की फ्री बिजली बंद करना चाहते हैं। वो दिल्ली की माताओं-बहनों की मुफ्त बस यात्रा के खिलाफ हैं। मैंने कहा कि आपके द्वारा बढ़ाई गई महंगाई से अगर मैं थोड़ी राहत दे रहा हूं तो आपको इससे क्या दिक्कत है। बड़प्पन तो ये होगा कि आप पूरे देश की महिलाओं की बस यात्रा फ्री कर दें। नरेंद्र मोदी और बीजेपी वाले दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक, सरकारी स्कूल, सरकारी अस्पतालों में आपका मुफ्त इलाज रोकना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने मुझे जेल में डाल दिया।

केजरीवाल ने कहा कि मैंने दिल्ली के ढाई करोड़ लोगों की फ्री दवाई का इंतजाम किया लेकिन इन लोगों ने जेल में मेरी दवाई और इन्सुलिन रोक दी। पता नहीं मेरी दवाएं रोककर ये मेरे साथ क्या करना चाहते थे। मुझे जेल में दिल्लीवालों की बहुत याद आई। दिल्ली में हम सातों सीटें जीतेंगे। दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है, यह देश के लिए बहुत अच्छी बात है। मुझे जेल से बाहर लाने के लिए दिल्ली की माताओं-बहनों ने मन्नतें मांगी और व्रत रखा। एक दिन ऊपर वाले की कृपा हुई और मुझे जमानत मिल गई।

टॅग्स :अरविंद केजरीवाललोकसभा संसद बिललोकसभा चुनाव 2024लोकसभा चुनावकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित