Arunachal Pradesh helicopter crash: दुर्घटनाग्रस्त चीता हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलटों की मौत, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 16, 2023 06:39 PM2023-03-16T18:39:25+5:302023-03-16T20:25:33+5:30

भारतीय सेना, एसएसबी और आईटीबीपी के पांच खोजी दलों को तत्काल हेलीकॉप्टर की तलाश में लगाया गया। मांडला के पूर्वी गांव बांगलजाप के समीप हेलीकॉप्टर का मलबा मिला।

Arunachal Pradesh helicopter crash Army orders court of inquiry Deceased pilots Cheetah helicopter identified Lt Colonel VVB Reddy Major Jayanth A | Arunachal Pradesh helicopter crash: दुर्घटनाग्रस्त चीता हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलटों की मौत, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश, देखें वीडियो

फाइल फोटो

Highlights सेना ने अरुणाचल प्रदेश हेलीकॉप्टर दुर्घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए है।पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल वीवीबी रेड्डी और मेजर ए. जयंत के तौर पर की गई है।दिरांग में ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर को जलते हुए देखा।

नई दिल्लीः अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त चीता हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलटों की मृत्यु की पुष्टि हुई है। रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सेना ने अरुणाचल प्रदेशहेलीकॉप्टर दुर्घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए है। 

अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले में मांडला के समीप बृहस्पतिवार सुबह सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इस हादसे में दो पायलट की मौत हो गयी। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतक अधिकारियों की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल वीवीबी रेड्डी और सह-पायलट मेजर जयनाथ ए. के रूप में की गयी है।

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने गुवाहाटी में बताया कि हेलीकॉप्टर असम के सोनितपुर जिले से अरुणाचल प्रदेश के तवांग जा रहा था। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर को उड़ान के दौरान ‘‘प्रतिकूल मौसम’’ का सामना करना पड़ा और वह दुर्घटना के वक्त मिस्सामारी लौट रहा था।

रावत ने कहा, ‘‘हेलीकॉप्टर का सुबह करीब नौ बजकर 15 मिनट पर वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) से संपर्क टूट गया। भारतीय सेना, एसएसबी और आईटीबीपी के पांच खोजी दलों को तत्काल हेलीकॉप्टर की तलाश में लगाया गया। मांडला के पूर्वी गांव बांगलजाप के समीप हेलीकॉप्टर का मलबा मिला।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हादसे की वजह का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं।’’ विशेष जांच शाखा के पुलिस अधीक्षक रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि दिरांग में ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर को जलते हुए देखा और उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दी।

सिंह ने कहा, ‘‘ दिरांग में बांगलजाप के ग्रामीणों ने करीब साढ़े 12 बजे हेलीकॉप्टर को जलते देखा।’’ उन्होंने कहा कि उस क्षेत्र में 'मोबाइल कनेक्टिविटी' नहीं है और इतना अधिक कोहरा फैला है कि कि दृश्यता घटकर महज पांच मीटर रह गयी है।

Web Title: Arunachal Pradesh helicopter crash Army orders court of inquiry Deceased pilots Cheetah helicopter identified Lt Colonel VVB Reddy Major Jayanth A

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे