Guna Loksbha:सिंधिया के खिलाफ कांग्रेस अरुण यादव होंगे चेहरा,पार्टी ने दिए संकेत

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: March 11, 2024 01:21 PM2024-03-11T13:21:09+5:302024-03-11T13:36:20+5:30

एमपी की हाई प्रोफाइल गुना लोक सभा सीट पर कांग्रेस का चेहरा तय! पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के संकेत के बाद कांग्रेस के नेता ने ठोंकी ताल। दिलचस्प होगा गुना लोकसभा सीट का चुनाव।

Arun Yadav will be the face of Congress against Scindia, party indicated | Guna Loksbha:सिंधिया के खिलाफ कांग्रेस अरुण यादव होंगे चेहरा,पार्टी ने दिए संकेत

Guna Loksbha:सिंधिया के खिलाफ कांग्रेस अरुण यादव होंगे चेहरा,पार्टी ने दिए संकेत

HighlightsMP की गुना लोकसभा सीट पर कांग्रेस के अरुण यादव की उम्मीदवारीपूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव की उम्मीदवारी से दिलचस्प होगा मुकाबलाकांग्रेस पार्टी नेे अभी तय नही किया है उम्मीदवार

गुना लोकसभा सीट पर सिंधिया के खिलाफ क्या अरुण यादव 

बीजेपी ने अपनी पहली लोकसभा उम्मीदवारों की सूची में गुना लोकसभा सीट से  सिंधिया के नाम का ऐलान कर दिया है। लेकिन सिंधिया के खिलाफ कांग्रेस का चेहरा कौन होगा। इसको लेकर अब तस्वीर साफ होती हुई नजर आ रही है । गुना सीट पर सिंधिया के नाम के ऐलान के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान आया था की सिंधिया के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का योद्धा तय हो चुका है। पटवारी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के गुना में दाखिल होने पर यह संकेत दिये थे की 2019 के चुनाव में सिंधिया को हराने वाले केपी यादव की तरह ही इस बार कोई योद्धा सिंधिया के खिलाफ चुनाव मैदान में होगा।

 तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के सीनियर लीडर अरुण यादव के सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ने के संकेत मिले हैं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और अरुण यादव के करीबी रवि सक्सेना ने एक्स पर लिखा है की सिंधिया के खिलाफ अरुण यादव ताल ठोकेंगे।

गुना लोक सभा सीट दरअसल सिंधिया राजघराने के कब्जे वाली सीट रही है। गुना लोकसभा सीट से तीन बार जीत कर सिंधिया लोकसभा पहुंचे हैं लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में सिंधिया ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और बीजेपी ने केपी यादव को चुनाव मैदान में उतारा था केपी यादव ने सिंधिया को चुनाव में शिकस्त दी और सांसद बने। लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने केपी यादव का टिकट काटकर सिंधिया को चुनाव मैदान में उतारा है ऐसे में कांग्रेस किसी ऐसे चेहरे की तलाश में है जो गुना लोकसभा सीट पर सिंधिया को टक्कर दे सके। और अब इसमें सबसे ऊपर नाम कांग्रेस के सीनियर लीडर अरुण यादव का आया है। 2018 के विधानसभा चुनाव में अरुण यादव ने शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ चुनाव लड़ा था और चर्चा में रहे थे।

 हालांकि पार्टी ने अभी लोकसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है लेकिन यदि अरुण यादव गुना सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार होते हैं तो यहां चुनाव दिलचस्प होगा।
 

Web Title: Arun Yadav will be the face of Congress against Scindia, party indicated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे