लाइव न्यूज़ :

राफेल सौदे पर अरुण जेटली ने कांग्रेस पर किया पलटवार, कहा- राहुल गांधी ने की 3 गलतियाँ

By भाषा | Updated: August 29, 2018 20:32 IST

अरुण जेटली ने बोफोर्स का जिन्न बाहर निकालने की कोशिश करते हुए कांग्रेस से पूछा कि क्या उसके शासनकाल में निर्णय लेने में देरी की वजह आपसी लेनदेन तो नहीं थी जैसा कि बोफोर्स तोप खरीद सौदे में देखा गया। 

Open in App

नयी दिल्ली, 29 अगस्त: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राफेल विमान सौदे के बारे में झूठा अभियान चलाने और भ्रम फैलाने के लिये कांग्रेस की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस सौदे के खिलाफ झूठा अभियान चलाकर राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ गंभीर खिलवाड़ कर रहे हैं।

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस राफेल सौदे को रक्षा क्षेत्र का सबसे बड़ा घोटाला बता रही है। 

जेटली ने कांग्रेस के सवालों के जवाब देते हुये फेसबुक पर कहा कि 10 अप्रैल 2015 को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार ने 36 राफेल विमान खरीदने के लिए फ्रांस के साथ जो समझौता किया वह संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के 2007 के करार की तुलना में बेहतर शर्तों पर किया गया है। इसके साथ ही जेटली ने अपनी तरफ से गांधी से 15 सवाल भी पूछे हैं। 

फ्रांस की कंपनी डसाल्ट ने 2007 में 126 राफेल विमान की आपूर्ति की पेशकश की थी।

जेटली ने बोफोर्स का जिन्न बाहर निकालने की कोशिश करते हुए कांग्रेस से पूछा कि क्या उसके शासनकाल में निर्णय लेने में देरी की वजह आपसी लेनदेन तो नहीं थी जैसा कि बोफोर्स तोप खरीद सौदे में देखा गया। 

गोपनीयता का हवाला

जेटली ने अनुबंध के गोपनीयता प्रावधानों की बाध्यता के कारण विमानों की कीमत आदि सौदे की विस्तृत जानकारियां सार्वजनिक करने से इंकार करते हुए एनडीए सरकार द्वारा विमान के लिये ऊंची कीमत देने और एक उद्योगपति को फायदा पहुंचाने के आरोपों को पूरी तरफ झूठा बताया। 

उन्होंने कहा, ‘‘क्या राहुल गांधी या कांग्रेस पार्टी इस बात से इंकार कर सकती हैं कि राफेल विमानों की आपूर्ति के संबंध में भारत सरकार का किसी निजी कंपनी के साथ कोई करार नहीं है? सच यह है कि भारत के हिसाब से तैयार 36 राफेल विमान यहां भेजे जाने वाले हैं और उनका यहां भारत में विनिर्माण नहीं होने वाला है।’’ 

जेटली ने कहा कि राफेल विवाद तरह झूठ को आधार बनाकर बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा, राष्ट्रीय राजनीतिक दलों और उनके जिम्मेदार नेताओं से यह उम्मीद की जाती है कि वे रक्षा सौदों के बारे में सार्वजनिक बहस में कूदने से पहले खुद को आधारभूत तथ्यों से अवगत रखेंगे।

उन्होंने लिखा, ‘‘मैं ये सवाल कर रहा हूं क्योंकि उनके दुस्साहस से राष्ट्रीय हित प्रभावित हो रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी तत्काल इसका जवाब देंगी।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘राफेल विमान सौदे के बारे में कांग्रेस पार्टी के स्तरहीन फर्जी अभियान से दो सरकारों के बीच हुए अनुबंध पर जोखिम के बादल छा रहे हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर गंभीर जोखिम उत्पन्न हो रहा हैं।’’ 

राहुल गांधी को बताया दोषी

जेटली ने कहा कि कांग्रेस और राहुल तीन तरीके से इस मुद्दे पर दोषी हैं। इसमें सौदे में एक दशक से अधिक की देरी कर राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़,, कीमत एवं प्रक्रिया के बारे में झूठ फैलाना तथा इस तरह के मुद्दे उठाकर रक्षा खरीद को और टालना शामिल है। 

उन्होंने कहा, ‘‘यह कहने की जरूरत नहीं कि मैं अनुबंध के गोपनीयता प्रावधानों से बंधा हुआ हूं और मुझसे जो कुछ भी पूछा जाएगा वह उसी दायरे में बंधा होगा।’’ 

जेटली ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने अप्रैल में दिल्ली में तथा मई में कर्नाटक में इसकी कीमत प्रति विमान 700 करोड़ रुपये होने की बात कही। संसद में उन्होंने इसे घटाकर 520 करोड़ रुपये प्रति विमान कर दिया। इसके बाद रायपुर में उन्होंने इसे बढ़ाकर 540 करोड़ रुपये प्रति विमान कर दिया।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हैदराबाद में उन्होंने 526 करोड़ रुपये की नयी कीमत खोज ली। सत्य का एक ही स्वरूप होता है जबकि झूठ के कई संस्करण होते हैं।’’

टॅग्स :राफेल सौदाअरुण जेटलीराहुल गांधीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत