Article 370: कश्मीर के ज्यादार इलाकों से हटाए गए प्रतिबंध, आवाजाही के लिए लोगों को दिखाने पड़ रहे पहचान पत्र

By सुरेश डुग्गर | Published: August 24, 2019 06:38 PM2019-08-24T18:38:56+5:302019-08-24T18:38:56+5:30

प्रशासन के कहना है कि शनिवार को कश्मीर के ज्यादातर इलाकों से बैरिकेड हटा लिए गए लेकिन घाटी समेत कुछ इलाकों में सड़कों पर कंटीले तार लगे हुए हैं। लोगों को आवाजाही के लिए पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा गया है।

Article 370: Jammu Kashmir Administration says restrictions lifted in most parts of valley | Article 370: कश्मीर के ज्यादार इलाकों से हटाए गए प्रतिबंध, आवाजाही के लिए लोगों को दिखाने पड़ रहे पहचान पत्र

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsजम्मू-कश्मीर प्रशासन का कहना है कि घाटी समेत कुछ इलाकों को छोड़ ज्यादातर जगहों से प्रतिबंध हटा लिए गए हैं।प्रशासन के कहना है कि लोगों को पहचान पत्र दिखाकर आवाजाही करने के लिए कहा गया है।

जम्मू कश्मीर प्रशासन का कहना है कि शुक्रवार की नमाज के मद्देनजर वादी में लोगों की आवाजाही और संयुक्त राष्ट्र सैन्य निगरानी समूह कार्यालय तक अलगाववादियों के प्रस्तावित मार्च के मद्देनजर लगायी गयी कड़ी पाबंदी के एक दिन बाद शनिवार को कश्मीर के अधिकतर इलाके से पाबंदियां हटा ली गयी हैं। अधिकारियों ने बताया कि लोगों को निर्बाध तरीके से आवाजाही की अनुमति दी गयी है, हालांकि, सुरक्षा बलों की तैनाती बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि अधिकतर इलाकों से बैरिकेड हटा लिए गए हैं, लेकिन शहर के कुछ इलाकों में सड़कों पर और घाटी में दूसरी जगहों पर कंटीले तार लगे हुए हैं। पहचान पत्रों की जांच करने के बाद ही लोगों को आने-जाने की इजाजत दी जा रही है। हालांकि आम नागरिकों का कहना था कि धारा 144 के बावजूद पुलिसकर्मी लोगों से आवाजाही के लिए कर्फ्यू पास की मांग करते थे जो अजीब सा अहसास करवाता था।

अधिकारियों ने दावा किया कि शुक्रवार को स्थिति शांतिपूर्ण रही और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। पर अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक,  कुछ घायल अस्पताल में लाए गए थे जो कुछ स्थानों पर हुए लाठीचार्ज में जख्मी हो गए थे। जुमे के बाद जमा होने वाली भीड़ और अलगाववादियों द्वारा लोगों से सोनोवार में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (यूएनएमओजीआईपी) के स्थानीय कार्यालय तक मार्च की अपील के बाद शुक्रवार को पाबंदियां लगायी गयी थी।

बहरहाल, शनिवार को गाड़ियों की आवाजाही भी बढ़ गयी और दफ्तरों में भी लोगों की उपस्थिति बढ़ी। लगातार 20वें दिन कश्मीर में बाजार बंद रहे। दुकानें और कारोबारी प्रतिष्ठान भी नहीं खुले और सड़कों से सार्वजनिक परिवहन भी नदारद रहे। हालांकि, शहर के बटमालू और लाल चौक इलाके में कुछ दुकानदारों ने अपने स्टॉल लगाए।

अधिकारियों ने बताया कि पांच अगस्त को संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद से मोबाइल और इंटरनेट सेवा ठप है। उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर लैंडलाइन टेलीफोन सेवा बहाल कर दी गयी है। हालांकि, लाल चौक और प्रेस इनक्लेव में सेवा ठप है।

Web Title: Article 370: Jammu Kashmir Administration says restrictions lifted in most parts of valley

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे