अनुच्छेद 370: प्रतिबंध के 46वें दिन आज घाटी का हालचाल लेने श्रीनगर जा रहे गुलाम नबी आजाद, बारामूला से करेंगे दौरे की शुरुआत
By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: September 20, 2019 14:20 IST2019-09-20T14:15:21+5:302019-09-20T14:20:49+5:30
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद दो दिन के लिए जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जा रहे हैं। बीते 16 सितंबर को शीर्ष अदालत ने उन्हें राज्य का दौरा करने की इजाजत दे दी थी।

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद। (फाइल फोटो)
पूर्व केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद शुक्रवार (20 सितंबर) को श्रीनगर का दौरा करेंगे। वह दो दिन के लिए जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जा रहे हैं। आजाद राज्य के बारामूला जिले से अपने दौरे की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा भी वह अन्य जिलों में जाएंगे। गुलाम नबी आजाद, घाटी के हालात का जायदा लेने के लिए जा रहे हैं। बीते 16 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें श्रीनगर, बारामूला, अनंतनाग और जम्मू का दौरा करने की अनुमति दे दी थी।
बता दें कि राज्य में लागू संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निष्प्रभावी करने के नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले का कांग्रेस ने पुरजोर विरोध किया था। केंद्र सरकार के फैसले का विरोध करने वाले कांग्रेसी नेताओं में गुलाम नबी आजाद प्रमुखता से शामिल हैं। वह लगातार जम्मू-कश्मीर के लोगों के मानवाधिकारों को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।
Former Jammu and Kashmir CM and Congress leader Ghulam Nabi Azad to visit Srinagar today. He will visit Baramulla and other districts in the next two days. Supreme Court on September 16 allowed him to visit Srinagar, Baramulla, Anantnag and Jammu. #JammuAndKashmir (file pic) pic.twitter.com/Mz78LQDf3Z
— ANI (@ANI) September 20, 2019
नरेंद्र मोदी सरकार ने राज्य में सुरक्षा कारणों से पूरी तरह से प्रतिबंध नहीं हटाए हैं। प्रतिबंधों के साये में जी रही घाटी की जनता को दो महीने होने को हैं। हालांकि, गुरुवार को नासिक में चुनावी रैली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोर देकर कहा था कि घाटी के जनता को गले से लगाना होगा।
केंद्र सरकार की ओर से लगातार कश्मीरी आवाम का दिल जीतने और घाटी में अमन चैन कायम करने के प्रयास किए जा रहे हैं।