सेना की पश्चिमी कमान पंजाब, हरियाणा में कोविड अस्पतालों की स्थापना कर रही

By भाषा | Updated: May 8, 2021 19:56 IST2021-05-08T19:56:06+5:302021-05-08T19:56:06+5:30

Army's Western Command Establishing Kovid Hospitals in Punjab, Haryana | सेना की पश्चिमी कमान पंजाब, हरियाणा में कोविड अस्पतालों की स्थापना कर रही

सेना की पश्चिमी कमान पंजाब, हरियाणा में कोविड अस्पतालों की स्थापना कर रही

चंडीगढ़, आठ मई सेना की पश्चिमी कमान पंजाब एवं हरियाणा में कोविड अस्पतालों की स्थापना कर रही है, जिनमें हल्के से मध्यम लक्षण वाले 100 मरीजों को भर्ती किया जा सकेगा। एक रक्षा बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई।

बयान के मुताबिक, चंडीगढ़, पटियाला और फरीदाबाद में बनाए जा रहे इन अस्पतालों का उद्घाटन कर 10 मई को इन्हें जनता के लिए खोले जाने की उम्मीद है।

पश्चिमी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आर पी सिंह ने कहा कि कमान सैन्य कोविड फील्ड अस्पतालों की स्थापना कर रही है और पंजाब में बंद पड़े ऑक्सीजन संयंत्रों को दोबारा शुरू करने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को तकनीकी एवं अन्य सहायता उपलब्ध करा रही है।

बयान के मुताबिक, अधिकारी ने कोविड संकट से निपटने में सहायता के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।

इसके मुताबिक, पश्चिमी कमान के क्षेत्र में आने डीआरडीओ द्वारा स्थापित अस्पतालों में अब तक कमान की तरफ से 108 डॉक्टरों, 14 नर्सिंग अधिकारियों और 205 चिकित्साकर्मियों को तैनात किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army's Western Command Establishing Kovid Hospitals in Punjab, Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे