जींद में सेना का जवान लापता, पुलिस ने बंधक बनाने का मामला दर्ज किया
By भाषा | Updated: March 18, 2021 21:24 IST2021-03-18T21:24:05+5:302021-03-18T21:24:05+5:30

जींद में सेना का जवान लापता, पुलिस ने बंधक बनाने का मामला दर्ज किया
जींद, 18 मार्च हरियाणा में जींद जिले के गांव रसीदां से सेना के एक जवान के लापता होने के मामले में गढ़ी थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बंधक बनाने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार ने बताया कि गांव रसीदां निवासी कुलदीप ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका भाई रणजीत सेना में कार्यरत है और गत पांच मार्च को वह छुट्टी पर गांव आया था।
उन्होंने बताया कि दस मार्च को छुट्टियां पूरी कर वह गंतव्य के लिए रवाना हो गया लेकिन वह न तो सेना की यूनिट में में पहुंचा और न ही घर वापस लौटा।
कुलदीप ने आरोप लगाया कि किसी व्यक्ति ने उसके भाई को अज्ञात स्थान पर बंधक बनाया हुआ है।
कुमार ने बताया कि गढ़ी थाना पुलिस ने कुलदीप की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ बंधक बनाने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।