'गलवान के वीर'...चीनी सैनिकों से झड़प में भारतीय सैनिकों की बहादुरी की गाथा सुनाता है ये गीत, देखें वीडियो

By भाषा | Updated: July 12, 2021 14:41 IST2021-06-15T21:36:34+5:302021-07-12T14:41:07+5:30

पिछले साल 15 जून को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में 20 भारतीय सैनिकों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। इसी की याद में ये वीडियो भारतीय सेना ने इस साल जारी किया था।

Army releases video in memory of 'Heroes of Galwan' | 'गलवान के वीर'...चीनी सैनिकों से झड़प में भारतीय सैनिकों की बहादुरी की गाथा सुनाता है ये गीत, देखें वीडियो

‘गलवान के नायकों’ की स्मृति में सेना की ओर से जारी किया गया था वीडियो (फाइल फोटो)

नयी दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ गलवान घाटी में हुए संघर्ष में वीरगति को प्राप्त भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय सेना ने एक वीडियो गीत जारी किया है। गलवान घाटी में हुए संघर्ष के एक साल पूरा होने को लेकर इस गीत को जारी किया गया है।

मशहूर गायक हरिहरन द्वारा गाए गए गीत ‘गलवान के वीर’ में प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों में गलवान घाटी की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए भारतीय सैनिकों के शौर्य और साहस को रेखांकित किया गया है।

पांच मिनट के वीडियो में बर्फ से ढकी पर्वत चोटियों पर तैनात भारत के वीर सैनिकों की 24 घंटे पहरेदारी, उनके प्रशिक्षण और किसी भी खतरे से निपटने के लिए उनकी अभियानगत तैयारियों की झलक दिखाई गई है। सेना ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्र की स्मृतियों में सैनिकों का सर्वोच्च बलिदान हमेशा बना रहेगा।

बता दें कि पिछले साल 15 जून को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में 20 भारतीय सैनिकों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था।

चीन इस झड़प में मारे गए अपने सैनिकों की संख्या छिपाता रहा और फरवरी में उसने आधिकारिक रूप से कहा कि उसके पांच सैनिक मारे गए थे। हालांकि माना यह जाता है कि झड़प में इससे कहीं अधिक चीनी सैनिक हताहत हुए। अमेरिका की एक खुफिया रिपोर्ट में यह संख्या 35 बताई गई थी।

इस झड़प में 16 बिहार रेजीमेंट के कर्नल संतोष बाबू ने गलवान घाटी में गश्त बिंदु 14 के पास सबसे आगे रहकर भारतीय सैनिकों का नेतृत्व किया था। जनवरी में उन्हें मरणोपरांत दूसरे सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था।

Web Title: Army releases video in memory of 'Heroes of Galwan'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे