मध्य प्रदेशः इंदौर में सेना का जवान जासूसी के आरोप में पकड़ाया, हनी ट्रैप में फंसाया गया 

By रामदीप मिश्रा | Published: May 16, 2019 10:46 PM2019-05-16T22:46:01+5:302019-05-16T22:46:01+5:30

मिली जानकारी के मुताबिक, सेना का जवान इंदौर जिले की आर्मी छावनी महु में तैनात था, जहां से उसे पकड़ा गया है। जवान आर्मी में क्लर्क के पद पर तैनात था।

Army personnel, honey-trapped by Pakistan's ISI, arrested in MP over espionage charges | मध्य प्रदेशः इंदौर में सेना का जवान जासूसी के आरोप में पकड़ाया, हनी ट्रैप में फंसाया गया 

मध्य प्रदेशः इंदौर में सेना का जवान जासूसी के आरोप में पकड़ाया, हनी ट्रैप में फंसाया गया 

मध्य प्रदेश के इंदौर में सेना के जवान को जासूसी के आरोप में गुरुवार (16 मई) को पकड़ा गया है। यह कार्रवाई आर्मी की सेंटर कमांड के हेडक्वार्टर लखनऊ से आई एमआई मिलिटरी इंटेलीजेंसी की यूनिट ने की है। पकड़े गए जवान से एटीएस की मौजूदगी में लगातार पूछताछ की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सेना का जवान इंदौर जिले की आर्मी छावनी महु में तैनात था, जहां से उसे पकड़ा गया है। जवान आर्मी में क्लर्क के पद पर तैनात था।

कहा जा रहा है कि सेना के जवान को हनी ट्रैप मामले में गिरफ्तार किया गया है। वह लंबे समय से एक पाकिस्तानी लड़की से बात करता था और हनी ट्रेप में उसे फंसाया गया। एमआई मिलिटरी इंटेलीजेंसी की यूनिट और एटीएस ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। 

सेना के जवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी है और उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है। साथ ही साथ छावनी में इस तरह की वारदात सामने आने के बाद सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े किए जा सकते हैं।  

Web Title: Army personnel, honey-trapped by Pakistan's ISI, arrested in MP over espionage charges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे