दिल्ली: कोरोना वायरस से पीड़ित सेना ने जवान ने किया सुसाइड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 13, 2020 10:04 AM2020-05-13T10:04:36+5:302020-05-13T10:04:36+5:30

भारतीय सेना के एक प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि की और इसे "दुखद और दर्दनाक" बताया। प्रवक्ता ने कहा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, परिवार को सभी आवश्यक सहायता दी जाएगी।

Army man who tested positive for Covid-19 commits suicide at Base Hospital | दिल्ली: कोरोना वायरस से पीड़ित सेना ने जवान ने किया सुसाइड

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsएक अन्य घटना में मंगलवार को कश्मीर में सीआरपीएफ के दो अधिकारियों ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है।पुलिस ने बताया है कि सेना के जवान ने सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बीमारी के चलते उसने आत्महत्या की थी।

कोरोना वायरस से संक्रमित सेना के जवान ने मंगलवार को दिल्ली में सेना के एक अस्पताल में पेड़ से लटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि अस्पताल में सेना के जवान का इलाज चल रहा था। 31 वर्षीय जवान को फेफड़े का कैंसर भी था और यहां के सैन्य बेस अस्पताल में इलाज चल रहा था। 

उन्होंने बताया कि जवान के नमूने को कोविड-19 जांच के लिए भेजा गया था और रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुयी है। पुलिस के मुताबिक खुदकुशी की सूचना मंगलवार तड़के सुबह चार बजे नरायणा पुलिस थाने को दी गई। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दीपक पुरोहित ने बताया कि जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो जवान का शव कोविड-19 वार्ड के पीछे नायलॉन की रस्सी से पेड़ से लटका मिला। वहां कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस के मुताबिक मृतक का परिवार राजस्थान के अलवर जिले में रहता है जिन्हें घटना की सूचना दे दी गई है। 

जवान को आखिरी बार रात के करीब 1 बजे अस्पताल के कोविड वार्ड के पीछे बने शौचालय में देखा गया था। वह सुबह 4 बजे के आसपास शौचालय के पीछे एक पेड़ से लटका पाया गया। पुलिस ने बताया है कि उसने सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बीमारी के चलते उसने आत्महत्या की थी। जवान महाराष्ट्र का था, लेकिन उसका परिवार राजस्थान के अलवर में रहता है।

एक अन्य घटना में मंगलवार को कश्मीर में सीआरपीएफ के दो अधिकारियों ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार इनमे से एक ने कोरोना संक्रमण के भय से जबकि दूसरे ने घरेलू परिस्थितियों के कारण आत्महत्या की है।

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के मट्टन इलाके के अकूरा गांव में तैनात एक सब इंस्पेक्टर ने मंगलवार सुबह उस समय आत्महत्या कर ली जब उसे यह डर लग रहा था कि उसको कोरोना हो जाएगा।

सीआरपीएफ के प्रवक्ता पंकज सिंह ने बताया कि राजस्थान के जैसलमेर के रहने वाले सब इंस्पेक्टर फतह सिंह ने आपने आपको गोली मारी। वहीं, स्थानीय पुलिस के अनुसार फतह सिंह ने सुसाइड नोट भी लिख छोड़ा था जिसने उसने लिखा था कि उसको डर है कि उसको कोरोना हो सकता है इसलिए वह आत्महत्या कर रहा है।

Web Title: Army man who tested positive for Covid-19 commits suicide at Base Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे